Ranveer Allahbadia को Supreme Court ने लगाई फटकार, कहां ऐसे व्यक्ति का केस क्यों सुने कोर्ट..?
Samay Raina Show India's Got Latent में Ranveer Allahbadia की माता-पिता को लेकर खराब टिप्पणी पर अब सुप्रीम कोर्ट ने Ranveer Allahbadia को जमकर फटकार लगाई है.

India’s Got Latent Controversy तो जैसे रुकने का नाम ही नहीं ले रही है, लेकिन इसी बीच अब Youtuber Ranveer Allahbadia को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने जमकर फटकार लगाई है दरअसल रणवीर के द्वारा समय रैना (Samay Raina) के शो India’s Got Latent शो में माता-पिता की निजी सेक्स लाइफ को लेकर खराब टिप्पणी की गई थी जिसके बाद सोशल मीडिया पर बवाल मच गया.
Youtuber Ranveer Allahbadia के द्वारा खुले मंच पर लोगों के सामने कुछ आपत्तिजनक शब्द कहे गए इसके बाद विवाद शुरू हुआ और रणवीर का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होने लगा इसके बाद इस पर आम लोगों से लेकर राजनेता भी निकाल कर सामने आ गए और इस Samay Raina Show India’s Got Latent को बंद करने की मांग करते हुए Ranveer Allahbadia पर कई राज्यों में कैसे भी दर्ज कराया गया.
ALSO READ: MP EV Policy 2025: इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने वालों को बड़ा झटका, सरकार ने सब्सिडी देने से किया इनकार
Supreme Court ने Ranveer Allahbadia को लगाई फटकार
रणवीर ने विवाद को बढ़ता देख इंस्टाग्राम पर खुलकर माफी भी मांगी लेकिन रणबीर का यह विवाद रुकने का नाम नहीं ले रहा है लेकिन इसी बीच अब सुप्रीम कोर्ट की भी एंट्री हो चुकी है, सुप्रीम कोर्ट ने रणवीर इलाहाबाद दिया केस में फटकार लगाते हुए कहा है कि ऐसे व्यक्ति का केस क्यों सुने कोर्ट…?
सुप्रीम कोर्ट के द्वारा मंगलवार को कहा गया कि इस तरह के व्यवहार की निंदा की जानी चाहिए, शीर्ष अदालत ने यह भी टिप्पणी की कि पॉडकास्टर के दिमाग में कुछ “बहुत गंदा” था जिसे उसने शो में ‘उगल दिया’.
Supreme Court gives interim protection from arrest to YouTuber Ranveer Allahabadia, raps him for his comments
Read @ANI Story | https://t.co/LMFi3355Xg#RanveerAllahabadia #youtube #SupremeCourt pic.twitter.com/HQfzPn7aK5
— ANI Digital (@ani_digital) February 18, 2025
साइबर सेल ने भेजा समन
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने भी Samay Raina Show India’s Got Latent की कड़ी आलोचना करते हुए सख्त कार्रवाई की बात कही है, जिसके बाद अब Ranveer Allahbadia को महाराष्ट्र साइबर सेल ने भी समन भेजा है, अब देखना यह है कि इस विवाद में क्या कार्यवाही की जाती है.

One Comment