Rewa Airport News: डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल की बड़ी सौगात रीवा एयरपोर्ट से महानगरों के लिए उड़ान भरेंगे हवाई जहाज, कार्य हुआ पूरा
डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने विंध्य वासियों को बड़ी सौगात दिए हैं क्योंकि मार्च माह से भारत के मुख्य शहरो के लिए रीवा से हवाई जहाज उड़ान भरेगी. Rewa Airport का लगभग 99% कार्य पूर्ण
Rewa Airport News: डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने विंध्य क्षेत्र वासियों को बड़ी सौगात दी है क्योंकि मार्च महीने से ही रीवा एयरपोर्ट (Rewa Airport) से महानगरों के लिए हवाई जहाज उड़ान भरेंगे क्योंकि एयरपोर्ट का कार्य लगभग 99 फ़ीसदी तक पूरा हो चुका है. बाकी बचा कार्य अंतिम चरण में चल रहा है. निर्माण की प्रगति देखकर माना जा रहा है कि मार्च के पहले सप्ताह में यहां से हवाई जहाजे भारत के प्रमुख शहरों के लिए उड़ान भरेंगे.
रीवा एयरपोर्ट के रनवे बनाने में ठीके कि कंपनी को लगभग 7 महीने का वक्त लगा. शुरुआती दौर में भूमि अधिग्रहण सहित कई समस्याएं सामने आई, जिसका शासन द्वारा निराकरण किया गया. पुणे की कंपनी एयरपोर्ट इंफ्रा ने रनवे बनाने में 7 महीने का वक्त लगाया रनवे की लंबाई 1800 मीटर और चौड़ाई 30 मीटर है. कंपनी से अनुबंध था कि 1 वर्ष में हवाई अड्डे को तैयार करना था पर 99% कंपनी ने कार्य पूर्ण कर दिया है. माना जा रहा है कि मार्च के प्रथम सप्ताह से रीवा एयरपोर्ट (Rewa Airport) से हवाई जहाजे उड़ान भरेगी.
यात्रियों के ठहरने का भवन भी पूर्ण – Rewa Airport
रीवा एयरपोर्ट पर कंपनी द्वारा यात्रियों के रहने और ठहरने का भवन भी लगभग कंप्लीट हो चुका है. कुछ कार्य पूरा है जिसका कंपनी की कर्मचारियों ने बताया कि एक सप्ताह के अंदर शेष बचे हुए कामों को एएआई को सौपना की मंशा है. कंपनी का दावा है कि एक सप्ताह के अंदर रीवा से हवाई सेवा चालू हो सकती है.
कंट्रोल टावर भी बनाकर हुआ तैयार
रीवा एयरपोर्ट पर बनाए जा रहे कंट्रोल टावर का भी कार्य लगभग पूरा ही हो गया है कंट्रोल टावर किसी भी एयरपोर्ट के लिए बेहद ही महत्वपूर्ण होता है क्योंकि यही से विमान के उड़ान भरने और लैंड करने की संपूर्ण प्रक्रिया को कंट्रोल किया जाता है. इसी वजह से इसे कंट्रोल टावर कहा जाता है. कंट्रोल टावर में कई ऐसे आधुनिक उपकरण होते हैं जो एयरपोर्ट को सीधे पायलट से कनेक्ट करते हैं.
One Comment