Rewa Jabalpur Shuttle: रीवा से जबलपुर के लिए चलने वाली शटल ट्रेन का बनाया गया नया स्टॉपेज, अब इस स्टेशन पर भी रुकेगी ट्रेन
रीवा से जबलपुर के लिए जाने वाली शटल ट्रेन का नया स्टॉपेज हुआ घुनबारा, 1 मिनट के लिए रोकी जाएगी ट्रेन - Rewa Jabalpur Shuttle

Rewa Jabalpur Shuttle: रीवा से जबलपुर के बीच चलने वाली शटल ट्रेन का एक नया स्टॉपेज घुनबारा में बनाया गया है, लंबे समय से यात्रियों की चली जा रही माग पर रेलवे ने यह बड़ा फैसला किया है. रेलवे ने प्रायोगिक तौर पर अगले 6 माह तक के लिऐ घुनवारा रेलवे स्टेशन में रीवा जबलपुर चलने वाली शटल ट्रेन (Rewa Jabalpur Shuttle) के स्टापेज दिए जाने का निर्णय लिया है. जबलपुर- रीवा -जबलपुर दोनों दिशाओं में चलने वाली शटल एक्सप्रेस ट्रेन गाड़ी संख्या 11705-11706 का टहराव अब घुनवारा रेलवे स्टेशन में नियत किया गया है.
Rewa Jabalpur Shuttle ट्रेन का नया स्टॉपेज होगा घुनबारा
रीवा जबलपुर चलने वाली शटल एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव 21 फरवरी से शुरू कर दिया गया है. जबलपुर से रीवा आने वाली गाड़ी संख्या 11705 का घुनवारा रेलवे स्टेशन में 9.45 बजे – आगमन होगा और एक मिनट बाद घुनबारा स्टेशन से यह ट्रेन रवाना कर दी जाएगा.
इसी प्रकार रीवा से जबलपुर जाने वाली गाड़ी संख्या 11706 का घुनवारा स्टेशन में 4.07 बजे आगमन होगा जबकि एक मिनट बाद इसे घुनवारा स्टेशन से रवाना कर दिया जाएगा.