Madhya PradeshRewa news

Rewa Bhopal Summer Special Train: रीवा से रानी कमलापति के बीच शुरू हुआ समर स्पेशल ट्रेन का संचालन

रीवा रेलवे स्टेशन से रानी कमलापति रेलवे स्टेशन भोपाल के बीच महीने में 22 ट्रिप लगाएगी समर स्पेशल ट्रेन, शुरू हुआ संचालन - Rewa Bhopal Summer Special Train

WhatsApp Group Join Now

Rewa Bhopal Summer Special Train: रेलवे ने रीवा भोपाल के बीच सफर करने वाले यात्रियों को खुशखबरी दी है. गर्मियों में यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए रेलवे ने रीवा रेलवे स्टेशन से रानी कमलापति रेलवे स्टेशन भोपाल (Rani Kamlapati Railway Station Bhopal) के बीच समर स्पेशल ट्रेन का संचालन शुरू कर दिया है. इस ट्रेन से यात्रियों को समय पर रिजर्वेशन और भीड़ भाड़ से मुक्ति मिल सकेगी.

ALSO READ: एमपी में बच्चों के स्कूल बैग का होगा वजन, जिला शिक्षा अधिकारियों को दिए गए निर्देश

रेलवे ने गर्मियों के दौरान वेटिंग क्लियर करने के लिए रीवा रेलवे स्टेशन (Rewa Railway Station) से रानी कमलापति भोपाल के बीच साप्ताहिक सुपरफास्ट समर स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है. ट्रेन से रीवा, सतना व मैहर के यात्रियों को बड़ी राहत मिली है. रेलवे इस ट्रेन को हफ्ते में एक दिन चलाएगा. इस तरह से यह गाड़ी 22 फेरे लगाएगी. ट्रेन 02174 रीवा-रानी कमलापति स्पेशल हर शनिवार को 11 मई तक और 15 जून से 27 जुलाई तक रीवा से 12.30 बजे चलकर, दोपहर 1.20 बजे सतना, 1.50 बजे मैहर और रात 9.50 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुंचेगी.

ALSO READ: वोटिंग के दौरान मतदान की गोपनीयता भंग, दो पीठासीन अधिकारी निलंबित BJP नेताओं पर FIR…

वहीं ट्रेन 02173 रानी कमलापति-रीवा सुपरफास्ट भी हर शनिवार को 20 अप्रैल से 11 मई तक व 15 जून से 27 जुलाई तक रानी कमलापति से 10.15 बजे चलकर, अगली सुबह 5.35 बजे मैहर, 6.15 बजे सतना और 7.20 बजे रीवा स्टेशन पहुंचेगी. इस गाड़ी में 1 वातानुकूलित प्रथम व द्वितीय श्रेणी, 1 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 4 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 12  शयनयान सहित 24 कोच होंगे.

ALSO READ: पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल का दावा, विंध्य में इतनी सीट जीत रही है कांग्रेस

जरूर पढिए

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!