Virendra Gupta Rewa: रीवा भाजपा जिला अध्यक्ष बने वीरेंद्र गुप्ता, भारी खींच तान के बीच जारी हुई सूची
Rewa BJP District President Virendra Gupta: भारी खींच तान के बाद रीवा भाजपा को मिला नया जिला अध्यक्ष, वीरेंद्र गुप्ता (Virendra Gupta Rewa) को पार्टी ने दी बड़ी जिम्मेदारी
Virendra Gupta Rewa: रीवा भाजपा जिला अध्यक्ष को लेकर कई दिनों से अटकलों का बाजार गर्म था लेकिन आखिरकार आज इस पर विराम लग चुका है, क्योंकि भाजपा के द्वारा अपने नए जिला अध्यक्ष की घोषणा कर दी गई है, भारतीय जनता पार्टी के द्वारा वीरेंद्र गुप्ता को रीवा भाजपा जिला अध्यक्ष (Rewa BJP District President Virendra Gupta) की कमान सौंप गई है, यह पद अब तक अजय सिंह पटेल के जिम्मे था लेकिन अब इसकी जवाबदारी वीरेंद्र गुप्ता को मिली है.
Rewa BJP Jila Adhyaksh Virendra Gupta
वीरेंद्र गुप्ता बीजेपी के कद्दावर नेता होने के साथ-साथ उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला और रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा के बेहद खास माने जाते हैं, इसके अलावा वह कई वर्षों से राजनीति में सक्रिय होने के साथ-साथ पूर्व में रीवा महापौर भी रह चुके हैं, वीरेंद्र गुप्ता को जिला अध्यक्ष बनाए जाने की पैरवी खुद रीवा के कद्दावर नेताओं ने किया जिसके बाद उन्हें पार्टी के द्वारा इस पद पर बैठाया गया है.
ALSO READ: Rewa News: रीवा जिले में भयंकर कोहरे की मार, प्रभावित हुई रीवा रेलवे स्टेशन से चलने वाली यह ट्रेनें
भारी खींच तान के बाद जारी हुई सूची
भारतीय जनता पार्टी (MP BJP Organizational Election) के संगठन चुनाव में इस बार खूब खींचतान देखने को मिली, जिसका नजर रीवा जिले में साफ-साफ नजर आया यहां से पूर्व जिला अध्यक्ष अजय सिंह पटेल के साथ-साथ वीरेंद्र गुप्ता और कई छोटे बड़े नेता जिला अध्यक्ष पद की दावेदारी पेश कर रहे थे लेकिन भारी खींचतान के बीच आखिरकार वीरेंद्र गुप्ता (Virendra Gupta Rewa) को जिला अध्यक्ष की कुर्सी दे दी गई है.
ALSO READ: Rewa News: रीवा जिले में भयंकर कोहरे की मार, प्रभावित हुई रीवा रेलवे स्टेशन से चलने वाली यह ट्रेनें
अजय सिंह पटेल के लिए उठे विरोध के शुर
रीवा भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष रहे अजय सिंह पटेल को एक बार फिर से जिला अध्यक्ष बनाए जाने की कुछ नेताओं के द्वारा पैरवी की गई, लेकिन राजेंद्र शुक्ल पक्ष के विधायक और नेताओं के द्वारा अजय सिंह पटेल के खिलाफ विरोध के और उठाए जाने लगे इसके बाद अंत में वीरेंद्र गुप्ता (Virendra Gupta Rewa) को अजय सिंह पटेल की जगह पर बैठा दिया गया.
One Comment