Latest News
Rewa News: रीवा कलेक्टर ने दो BMO को पकड़ाया नोटिस, 21 जनवरी तक प्रस्तुत करना होगा जवाब
Rewa News: लापरवाही और निष्क्रियता पर रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल का बड़ा एक्शन, सिरमौर और जवा BMO को पकड़ाया कारण बताओं नोटिस

WhatsApp Group
Join Now
Rewa News: रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल ने लापरवाही और निष्क्रियता पर दो विकासखंड चिकित्सा अधिकारी यानी BMO को कारण बताओं नोटिस जारी किया है, गौरतलब है कि शासन स्तर से धरती आबा, जनजाति ग्राम उत्कर्ष अभियान, आयुष्मान भारत जैसी योजनाएं चलाई जा रही है, लेकिन विकास खंडवार समीक्षा के दौरान विकासखंड जवा एवं सिरमौर में आयुष्मान हितग्राहियों की संख्या बेहद कम पाई गई.
जिसे अधिकारियों की लापरवाही और निष्क्रियता माना गया, जिस पर रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल ने खण्ड चिकित्सा अधिकारी सिरमौर डॉ. आनंद पाण्डेय एवं खण्ड चिकित्सा अधिकारी जवा डॉ. रवीन्द्र सिंह को कारण बताओ नोटिस जारी किया है कलेक्टर ने समय सीमा में अभियान की उपलब्धि अर्जित करने में लापरवाही व उदासीनता बरतने पर बीएमओ जवा एवं सिरमौर को कारण बताओ नोटिस जारी कर 21 जनवरी तक जबाव प्रस्तुत करने के निर्देश दिये हैं.





