Rewa News: रीवा लोकसभा प्रत्याशी जनार्दन मिश्रा, नीलम अभय मिश्रा और अभिषेक पटेल को कलेक्टर ने दिया नोटिस
रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल ने तीन उम्मीदवारों को नोटिस जारी किया है. नोटिस का दो दिवस में संतोषजनक उत्तर प्रस्तुत करने एवं व्यय लेखा में सुधार के निर्देश दिए गए है.

Rewa News: मध्य प्रदेश की रीवा लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने वाले तीन प्रत्याशियों को रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल ने नोटिस जारी किया है, रीवा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रतिभा पाल ने रीवा लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी जनार्दन मिश्रा, कांग्रेस प्रत्याशी नीलम अभय मिश्रा (Neelam Abhay Mishra) और बहुजन समाज पार्टी से अभिषेक मास्टर बुद्धसेन पटेल को नोटिस जारी किया है.
तीनों प्रत्याशियों द्वारा प्रस्तुत किए गए चुनाव खर्च विवरण में कई तरह की कमियां पाई गई है जिसको लेकर कलेक्टर प्रतिभा पाल ने इन तीनों उम्मीदवारों को नोटिस थमाया है. नोटिस का दो दिनों के भीतर संतोषजनक जवाब प्रस्तुत करने एवं व्यय लेखा में सुधार करने के निर्देश दिए गए हैं.
ALSO READ: रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल की बड़ी कार्यवाही, 20 आदतन अपराधियों के लिए जिले की सीमा प्रतिबंधित
भारतीय जनता पार्टी से प्रत्याशी जनार्दन मिश्रा (Janardan Mishra Rewa) को दिए नोटिस में कहा गया है कि चार वाहनों का व्यय लेखा तथा मऊगंज, देवतालाब एवं गुढ़ चुनाव कार्यालयों का व्यय लेखा प्रस्तुत नहीं किया गया है. 13 अप्रेल को सिरमौर में आयोजित सभाएं, देवतालाब में आयोजित रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की रैली एवं सभा में हुए व्यय में तथा प्रस्तुत व्यय लेखा में दो लाख 23 हजार 547 रुपए का अंतर पाया गया है. नामांकन दिनांक से 16 अप्रैल की स्थिति में प्रस्तुत किए गए व्यय लेखे में भी अंतर पाया गया है.
चुनाव खर्च के विवरण में कमियाँ पाए जाने पर कलेक्टर एवं रिटर्निंग आफीसर श्रीमती प्रतिभा पाल ने भारतीय जनता पार्टी से प्रत्याशी श्री जनार्दन मिश्रा को नोटिस दिया है।
— Collector Rewa (@RewaCollector) April 19, 2024
ALSO READ: एमपी में बच्चों के स्कूल बैग का होगा वजन, जिला शिक्षा अधिकारियों को दिए गए निर्देश
कांग्रेस से उम्मीदवार नीलम अभय मिश्रा को जारी नोटिस में लिखा है कि द्वितीय व्यय लेखा निरीक्षण में 4 अप्रैल को वृंदावन गार्डन एवं गंगोत्री गार्डन में सभा में वीएसटी एवं वीवीटी द्वारा कुल 13 लाख 17 हजार 326 रुपए का खर्च दर्शाया गया है. जबकि व्यय लेखे में 65 हजार रुपए का व्यय प्रस्तुत किया गया है. नामांकन दिनांक से 16 अप्रेल की स्थिति में प्रस्तुत व्यय लेखे में 16 लाख 22 हजार 704 रुपए का अंतर पाया गया है.
ALSO READ: पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल का दावा, विंध्य में इतनी सीट जीत रही है कांग्रेस
इसी तरह से बसपा प्रत्याशी एड. अभिषेक मास्टर बुद्धसेन पटेल (Abhishek Master Buddhasen Patel) को भी नोटिस दिया है. उम्मीदवार द्वारा द्वितीय लेखा निरीक्षण में प्रस्तुत किए गए व्यय लेखा विवरण में देवतालाब के कार्यालय का खर्च नहीं जोड़ा गया है. चुनाव प्रचार के लिए 68 वाहनों की अनुमति ली गई है. इनमें से केवल 38 वाहनों की ही प्रविष्टि व्यय लेखा में की गई है. वाहनों की प्रचार सामग्री एवं ईंधन की राशि का भी विवरण नहीं दिया गया है.





