Madhya PradeshRewa news

Rewa Loksabha Chunav 2024: रीवा लोकसभा सीट मे जब-जब कम हुआ मतदान तो चौकाने वाले आए परिणाम

मध्य प्रदेश की Rewa Lok Sabha Seat पर त्रिकोणीय मुकाबले के आसार, EVM मे कैद हुआ 14 प्रत्याशियों का भाग्य

WhatsApp Group Join Now

Rewa Loksabha Chunav 2024: मध्य प्रदेश की रीवा लोकसभा सीट अक्सर चर्चाओं में रहती है. अब 2024 के संपन्न हुए चुनाव के बाद पुन: कम प्रतिशत में हुए मतदान को लेकर चर्चा शुरू हो गई है. क्योंकि यहां जब-जब लोकसभा चुनाव में कम प्रतिशत में मतदान हुए हैं तब-तब चौंकाने वाले परिणाम सामने आए हैं. रीवा जिले में बहुजन समाज पार्टी BSP का उदय उस दौरान हुआ था जब कम प्रतिशत में मतदान हुआ था.

ALSO READ: मध्य प्रदेश में 58.35% मतदान, होशंगाबाद अब्बल सबसे कम रीवा में हुआ मतदान

इस बार कम प्रतिशत में मतदान होना नेताओं की चिंता का कारण बना हुआ है. भाजपा, कांग्रेस, बहुजन सभी पार्टियां मंथन कर रही हैं. चुनावी विशेषज्ञों के अनुसार रीवा लोकसभा सीट में भाजपा, कांग्रेस और बहुजन के बीच त्रिकोणी मुकाबला होने के आसार है. जिन लाडली बहनों की वजह से मध्य प्रदेश में भाजपा की सरकार आई थी अब वह उत्साह लोकसभा चुनाव में दिखाई नहीं दिया. मतदाताओं में उत्साह न होना मतदान कम होने की वजह दिखाई दे रही है.

ALSO READ: एमपी रुक जाना नहीं फॉर्म के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, 10वीं और 12वीं के छात्र कर सकते हैं अप्लाई

EVM मे कैद हुआ 14 प्रत्याशियों का भाग्य

रीवा लोकसभा सीट में 26 अप्रैल को संपन्न हुए मतदान मे 14 प्रत्याशियों के भाग्यो का फैसला EVM में कैद हो गया है. BJP ने चुनावी पिच पर तीसरी बार बैटिंग करने के लिए जनार्दन मिश्रा (Janardan Mishra) को मैदान में उतारा था. वही कांग्रेस पार्टी ने भाजपा को आउट करने के लिए नीलम अभय मिश्रा (Neelam Abhay Mishra) को बॉलिंग करने का भरपूर मौका दिया. लेकिन रीवा लोकसभा सीट की चुनावी पिच पर पहली बार बैटिंग करने आए बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी अभिषेक मास्टर बुद्धसेन पटेल (Abhishek Master Buddhasen Patel) का प्रदर्शन देखकर सभी हैरान रह गए. 

ALSO READ: जबलपुर कबाड़खाना ब्लास्ट में 45 सेकंड का एक और दिल दहला देने वाला वीडियो आया सामने

वर्ष 1952 से 2024 तक ऐसा रहा रीवा का मतदान प्रतिशत

  • 2024 – 48.67% मतदान
  • 2019 – 60.33% मतदान
  • 2014 – 53.73% मतदान
  • 2009 – 48.34% मतदान
  • 2004 – 43.10% मतदान
  • 1999 – 54.64% मतदान
  • 1998 – 58.84% मतदान
  • 1996 – 46.84% मतदान
  • 1991 – 42.11% मतदान
  • 1989 – 50.73% मतदान
  • 1984 – 56.44% मतदान
  • 1980 – 57.26% मतदान
  • 1977 – 58.25% मतदान
  • 1971 – 61.57% मतदान
  • 1967 – 60.7% मतदान
  • 1962 – 47.4% मतदान
  • 1957 – 35.5% मतदान
  • 1952 – 34.4% मतदान

ALSO READ: रीवा लोकसभा सीट पर कुल इतने प्रतिशत हुआ मतदान, EVM में कैद हुई 14 प्रत्याशियों की किस्मत

रीवा संसदीय क्षेत्र में 917417 मतदाताओं ने किया मतदान

रीवा संसदीय क्षेत्र में 26 अप्रैल को संपन्न हुए लोकसभा चुनाव में 9,17,417 मतदाताओं ने मतदान किया. जानते हैं विधानसभा क्षेत्र बार आंकड़ा

विधानसभा पुरुष महिला कुल मतदान
रीवा 66005 56471 1,22,484
गुढ़ 63557 54940 1,18,497
सेमरिया 65272 55939 1,21,211
मनगवां 65282 57608 1,22,890
सिरमौर  56123 48789 1,04,912
त्योंथर 54575 45904 1,00,480
मऊगंज 59792 54305 114097
देवतालाब 60214 52632 1,12,846
योग 4,90,820 4,26,588 9,17,417

जरूर पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!