Madhya PradeshmauganjRewa news

Rewa Mauganj News: मऊगंज जिले मे भैंस ने लगाया 52 हजार रुपए का चूना, पुलिस थाना मे किसान ने लिखाई रिपोर्ट

मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले में भैंस खरीदी के नाम पर किसान को लगा 52000 का चूना, राजस्थान से मऊगंज भैंस भेजने के नाम पर ऑनलाइन ठगी

Rewa Mauganj News: मऊगंज जिले में एक ऐसा मामला सामने आया है जहां भैंस पालने के चक्कर में किसान को 52 हजार रुपए की चपत लगी है. जिसके बाद पुलिस थाना पहुंचकर किसान ने रिपोर्ट लिखाई है. यह भैंस का पूरा मामला जलसाजी से जुड़ा है. मऊगंज थाना क्षेत्र के उमरी माधव गांव निवासी खलील बख्श पिता सुल्तान बख्श ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक भैंस का प्रचार देखा. तस्वीर देखते ही वह भैंस किसान के दिल में चुभ गई.

किसान खलील बक्श ने विज्ञापन पर विक्रेता के दिए गए नंबर पर संपर्क करके ₹40000 कीमत की एक भैंस को खरीदना तय कर लिया इसके बाद भैंस विक्रेता ने राजस्थान से मऊगंज तक भैंस को ले आने का भाड़ा ₹12000 बताया. खलील बक्श ने बताया कि उसको भैंस के मऊगंज आने पर भाड़ा मिलाकर कुल 52,000 रुपए देना था.

ALSO READ: Rewa News: रीवा अपर कलेक्टर सपना त्रिपाठी के नाम से हो गया फर्जीवाड़ा, कंप्यूटर ऑपरेटर को नोटिस जारी

फिर कुछ समय बाद जालसाज ने पिकअप वाहन में भैंस लोड करते समय का वीडियो कॉलिंग के माध्यम से तस्वीर दिखाई और बोला कि ₹10000 एडवांस देना पड़ेगा तो किस ने ₹10000 एडवांस के रूप में उसके ऑनलाइन खाता में जमा कर दिया फिर पुनः जालसाज का फोन आया की ₹15000 डीजल भाड़ा सहित रास्ते का खर्चा और भेजिए तो किस ने पुणे ₹15000 उसके खाते में भेज दिया.

इसके बाद लगातार जलसाज किसान को गुमराह करते हुए कुल 52 हजार रुपये अपने खाते मे जमा कर लिए और सारा पैसा जमा करने के बाद भी भैस अभी तक मऊगंज नहीं पहुंची जब किसान उस नंबर पर फोन लगाया तो उसे गलियों से सम्मानित किया गया तब उसे पता चला की भैंस की तस्वीर दिखाकर मेरे साथ ठगी हो गई तो किसान ने पुलिस थाना मऊगंज पहुंचकर रिपोर्ट लिखाई.

ALSO READ: सोने की चमक से चमकेगा एमपी का यह जिला, सर्वे में मिला 5.26 पर मिलियन टन गोल्ड अयस्क

लगातार बढ़ रही ऑनलाइन ठगी घटनाओं को लेकर पुलिस लोगों को जागरूक करती है इसके बाद भी लोग लालच में ठगो के हाथों शिकार हो रहे हैं. जलसाज ठगी का अलग-अलग हथकंड़े अपनाते हैं. ठगी की यह घटना पहली नहीं है इसके पहले भी कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं. मऊगंज जिले में हर महीने एक दर्जन से ज्यादा घटनाएं घटित होती है इसके बाद भी लोग धोखाधड़ी का शिकार हो रहे हैं.

ALSO READ: MP News: मध्य प्रदेश की इस लोकसभा सीट में फिर होगा मतदान, चुनाव आयोग ने लिया बड़ा फैसला

जरूर पढिए

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!