New S25 अल्ट्रा के आते ही गिर गई Samsung S24 Ultra की कीमत, जानें कितनी मिल रही छूट
अक्सर देखा गया है कि नए के आने के बाद पुराने की वैल्यू कम हो जाती है और वही हुआ Samsung S24 Ultra के साथ. नए S25 अल्ट्रा के लांच होने के बाद इसमें तगडा डिस्काउंट मिल रहा है. आइये डिटेल से जानतें हैं.
Samsung S24 Ultra: अक्सर आपने देखा है जब कोई भी चीज़ लांच होती है या फिर आप कोई नई कार लेकर आते हैं या स्मार्टफोन लेकर आतें हैं तो पुराने बाले की वैल्यू काफी कम हो जाती है. लोग उसे इग्नोर करना शुरू कर देतें हैं. ऐसे ही नए Samsung S25 अल्ट्रा के लांच होने के बाद सैमसंग एस24 अल्ट्रा की कीमत भी,
काफी गिर गई और तगडे डिस्काउंट के साथ ऑफर किया जा रहा है. अब Samsung S24 Ultra को किस कीमत में ख़रीदा जा सकता है. कितना डिस्काउंट दिया जा रहा है. कैशबैक कितना मिल सकता है. आइये डिटेल से जानतें हैं.
Samsung S24 Ultra में मिल रहा तगडा डिस्काउंट
आपको पता ही होगा कि Galaxy Unpacked Event के दौरान नए Samsung Galaxy S25 Ultra को लांच 22 जनवरी को पेश कर दिया गया है. लेकिन नए स्मार्टफोन के आते ही पुराने की कीमत गिर गई है. आइये जानतें हैं कि पुराने S24 Ultra को कितने में खरीदा जा सकता है.
Samsung S24 Ultra Discount Offer
जब स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग ने पिछले साल Samsung S24 ultra को लांच किया था तब इसकी शुरुआती कीमत 1,29,999 रुपये थी लेकिन अगर आप नए फोन के आने के बाद अब इस फोन को ख़रीदने जातें हैं तो,
अमेज़न में अब यह फोन डिस्काउंट के साथ लगभग 99,950 रुपये में मिल जाता है. अगर आपके पास ICICI का क्रेडिट कार्ड है तो आपको अमेज़न पर एक्सट्रा 5 प्रतिशत का कैशबैक भी मिल सकता है.
One Comment