Mauganj News: मऊगंज जिले में पुलिस अधिकारियों के बीच मची आपसी कलह, SI ने पुलिस विभाग से दिया इस्तीफा
Mauganj Breaking: मऊगंज जिले के हटा चौकी प्रभारी सब इंस्पेक्टर गोविंद तिवारी द्वारा इस्तीफा देने का मामला सामने आया है जिसके बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया हालांकि एसपी ने अब तक इस्तीफा स्वीकार नहीं किया है
Mauganj News: मऊगंज जिले में पुलिस विभाग में इन दिनों कुछ ठीक-ठाक नहीं चल रहा है, क्योंकि पुलिस अधिकारियों के बीच अब आपसी खींच-तान होने की चर्चाएँ है, पहले यह गुपचुप हुआ करती थी और अब यह सार्वजनिक होती जा रही है जिसका उदाहरण मऊगंज जिले में देखने को मिला है जहां एक SI Govind Tiwari ने मऊगंज पुलिस अधीक्षक रसना ठाकुर को अपना इस्तीफा सौंप दिया है.
जानकारी के अनुसार मऊगंज जिले के हाटा चौकी प्रभारी गोविंद तिवारी द्वारा पुलिस अधीक्षक को नौकरी से अपना इस्तीफा देने का पत्र सौंप दिया गया है, जिसके बाद पुलिस महकमे में हडकंप मच गया. इस्तीफा की खबर के बाद जिले के सभी पुलिस अधिकारी सब इंस्पेक्टर गोविंद तिवारी (SI Govind Tiwari) को मनाने में लग गए.
ALSO READ: Rewa Airport News: बदल जाएगा रीवा एयरपोर्ट का नाम..? लोकार्पण से पहले उठी मांग
गोविंद तिवारी रिटायर्ड फौजी हैं जिन्होंने लगभग 9 वर्ष पहले पुलिस विभाग ज्वाइन किया था वर्तमान में 10 वर्ष से अधिक का कार्यकाल बचा हुआ है, गोविंद तिवारी रीवा जिले के मूल निवासी हैं और वर्तमान में मऊगंज जिले के हनुमना थाना क्षेत्र अंतर्गत हटा चौकी में बतौर चौकी प्रभारी पदस्थ है.
सोशल मीडिया पर चल रही खबरों के अनुसार सब इंस्पेक्टर गोविंद तिवारी ने पुलिस विभाग में चल रही आपसी कलह और खींचतान की वजह से मऊगंज एसपी रसना ठाकुर को पुलिस विभाग की नौकरी से त्यागपत्र सौंप दिया था, हालांकि बाद में एसपी के द्वारा उन्हें समझाइस दी गई और उनका इस्तीफा मंजूर नहीं किया गया है, गोविंद तिवारी के द्वारा दिए गए त्यागपत्र में किसी भी कारण का उल्लेख नहीं किया गया है. इस्तीफा के संबंध में जब पुलिस अधीक्षक रसना ठाकुर से बात की गई तो उन्होंने कुछ कहने से इनकार कर दिया है हालांकि सब इंस्पेक्टर गोविंद तिवारी के द्वारा इस्तीफा देने की बात का खंडन किया गया है.
ALSO READ: Rewa Mauganj News: सोती रही मऊगंज जिले की पुलिस, रीवा जिले की स्पेशल टीम ने पकड़ा 55 लाख का गांजा
One Comment