Business News

Skoda Kylaq Price List आई सामने, जानें कितने में खरीद पाएंगे तगड़ी एसयूवी स्कोडा कयलक

घरेलू बाजार में सबसे ज्यादा कॉम्पटीशन बाले सेगमेंट में लांच होने बाली कॉम्पैक्ट एसयूवी स्कोडा कयलक की कीमत की लिस्ट (Skoda Kylaq Price List) सामने आ गई है. आइये डिटेल से सभी वेरिएंट की कीमत के बारे में जान लेतें हैं.

Skoda Kylaq Price List: स्कोडा ने घरेलू बाजार के लिए एक ऐसी एसयूवी लांच की है जो स्कोडा की भारतीय बाजार में सबसे सस्ती एसयूवी है और यह भारत की सड़कों की कंडीशन और मौसम को देखते हुए डिजाइन की गई है. स्कोडा कयलक को जिस सेगमेंट में लांच किया गया है जिसमे पहले से ऐसी गाड़ियां उपलब्ध हैं जो घरेलू बाजार में काफी ज्यादा पॉपुलर हैं.

Skoda Kylaq के सेगमेंट में आने बाली गाड़ी Tata Nexon, Kia Sonet, Hyundai Venue और Nisaan Magnite जैसी गाड़ियां आती है. जो पहले से घरेलू बाजार में अपनी जगह बनाकर बैठी हैं. और इन्ही SUVs से कयलक का मुकाबला होने बाला है.

Skoda Kylaq को 6 नवंबर को लांच किया गया था और इसकी डिलीवरी 27 जनवरी से शुरू की जायेगी. और आज 2 दिसंबर को शाम 4 बजे से इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी गई है साथ ही इसकी कीमतों का भी खुलासा किया गया है. आइये Skoda Kylaq Price List के बारे में डिटेल से जानतें हैं.

ALSO READ:  New Honda Amaze: मारुति डिजायर की परेशानी खड़ी करने 2 दिन बाद लांच हो रही हौंडा अमेज, जानें डिटेल

Skoda Kylaq Price List

Skoda Kylaq के Price List की बात करें तो कयलक को 4 वेरिएंट क्लासिक, सिग्नेचर, सिग्नेचर प्लस और प्रेस्टीज में लांच किया गया है. और आज 2 दिसंबर को सभी वेरिएंट की कीमतों का एलान भी कर दिया गया है जिसके बारे में आज हम जानेंगे. आइये स्कोडा कयलक के सभी वेरिएंट की कीमत को जानतें हैं.

ALSO READ: Scorpio N Finance Plan: बजट है 5 लाख तो ले आइये स्कार्पियो एन, जानें कितनी बनेगी क़िस्त

  • Skoda Kylaq के बेस वेरिएंट Classic MT की एक्सशोरूम कीमत 7.89 लाख रुपये है.
  • Skoda Kylaq Signature MT की एक्सशोरूम कीमत 9.59 लाख रुपये है.
  • Skoda Kylaq Signature AT की एक्सशोरूम कीमत 10.59 लाख रुपये है.
  • Skoda Kylaq Signature Plus MT की एक्सशोरूम कीमत 11.40 लाख रुपये है.
  • Skoda Kylaq Signature Plus AT की एक्सशोरूम कीमत 12.40 लाख रुपये है.
  • Skoda Kylaq Prestige MT की एक्सशोरूम कीमत 13.35 लाख रुपये है.
  • Skoda Kylaq Prestige AT की एक्सशोरूम कीमत 14.40 लाख रुपये एक्सशोरूम है.

ALSO READ: Mahindra Scorpio Classic Downpayment: 2 लाख देकर मात्र इतनी क़िस्त पर घर ला सकतें हैं महिंद्रा स्कार्पियो क्लासिक

जरूर पढिए

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!