Satna News: रूस में मेडिकल की पढ़ाई कर रही मैहर की बेटी हादसे का शिकार, पिता से कहा था डॉक्टर बन के आऊंगी
मैहर की बेटी सृष्टि शर्मा का रूस में कार एक्सीडेंट के बाद निधन हो गया, 22 साल की सृष्टि शर्मा जिनके पिता क्लीनिक चलाते हैं उन्होंने वादा किया था कि मैं डॉक्टर बन के आऊंगी

Satna News: मैहर की बेटी सृष्टि शर्मा जो अपने पिता का सपना पूरा करने के लिए रूस में मेडिकल की पढ़ाई कर रही थी, 22 साल की सृष्टि शर्मा ने पिता से वादा किया था कि वह एक न एक दिन जरूर डॉक्टर बन के मैहर आएंगी और फिर गरीब असहाय की सेवा करेंगी, लेकिन सृष्टि और पिता का सपना तब टूट गया जब एक सड़क हादसे में सृष्टि की मौत हो गई.
यह सड़क हादसा शुक्रवार की दोपहर बश्कोर्तोस्तान गणराज्य के ब्लागोवार्की जिले में एम.5 यूराल संघीय राजमार्ग पर हुआ था, कार को एक 24 साल का युवक चल रहा था लेकिन अचानक कार का एक टायर निकल गया जिससे कार अनियंत्रित हो गई और सड़क के किनारे बनी एक दीवाल से टकराकर पलट गई, इस दौरान गेट खुल जाने से सृष्टि की सड़क हादसे में मौत हो गई. इस दुर्घटना के दौरान कार में कुल 7 लोग सवार थे लेकिन सभी को मामूली चोट आई है पर सृष्टि ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया.
मैहर में क्लीनिक चलाते हैं पिता
सृष्टि अपने माता-पिता की इकलौती बेटी थी, पिता डॉ. रामकुमार शर्मा 20 साल से मैहर में क्लीनिक चला रहे हैं. मेडिकल की डिग्री लेने के बाद सृष्टि को मैहर में पिता की क्लीनिक चलानी थी, सृष्टि का कोर्स अगले साल मार्च में पूरा होने वाला था, इसके बाद वह मैहर आ जाती. पारिवारिक लोगों ने बताया कि सृष्टि रक्षा बंधन पर अगस्त में मैहर अपने घर आई थी, करीब बीस-पच्चीस दिन रुकने के बाद सितम्बर में वह रूस चली गई थी.
One Comment