Latest News

MP News: फार्मासिस्ट समुदाय के साथ अनियमितताएं, डिप्टी सीएम से मिले एमपी फार्मासिस्ट संगठन के प्रदेश पदाधिकारी

MP Pharmacist Organization- उप मुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र शुक्ला से मिले एमपी फार्मासिस्ट संगठन के प्रदेश महासचिव

WhatsApp Group Join Now

MP News: मध्य प्रदेश फार्मासिस्ट एसोसिएशन के पदाधिकारियों के द्वारा के द्वारा मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र शुक्ला से मुलाकात की गई, इस दौरान उपमुख्यमंत्री को अवगत कराया गया कि प्रदेश के फार्मासिस्ट समुदाय के साथ लगातार अनियमिताएं हो रही है.

प्रदेश महासचिव अखिलेश त्रिपाठी ने स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र शुक्ला को अवगत कराते हुए कहा है कि फार्मेसी की पढ़ाई एमबीबीएस के समक्ष होती है. इस वजह से मेडिकल काउंसिल आफ इंडिया द्वारा बनाए गए ड्रग एंड कॉस्मेटिक एक्ट 1940 सहित रूल्स 1945 के तहत फार्मेसी काउंसिल ऑफ़ इंडिया का गठन किया गया था और यही वजह है कि यह पैरामेडिकल स्टाफ की श्रेणी में नहीं आता है.

ALSO READ: Rewa News: रीवा EOW की बड़ी कार्रवाई, सब इंजीनियर और पंचायत सचिव रिश्वत लेते गिरफ्तार

फार्मासिस्ट समुदाय के साथ अनियमिताएं

एमपी फार्मासिस्ट संगठन के प्रदेश महासचिव अखिलेश त्रिपाठी ने उपमुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र शुक्ल के समक्ष अपनी बात रखें उन्होंने कहा है कि 2 वर्षीय डिप्लोमा एवं 4 वर्षीय फार्मेसी की डिग्री के बाद रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूर्ण होने पर किसी व्यक्ति को रजिस्टर्ड फार्मासिस्ट का सर्टिफिकेट दिया जाता है, और दवा वितरण संबंधित समस्त कार्य फार्मासिस्ट समुदाय के द्वारा होता है, लेकिन पिछले कई वर्षों से फार्मासिस्ट समुदाय के साथ कई अनियमितताएं हो रही हैं.

ALSO READ: Mauganj News: मऊगंज कलेक्टर ने एसडीओ लोक निर्माण को थमाया नोटिस

उन्होंने बताया कि फार्मासिस्ट समुदाय को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है जैसे समय पर रजिस्ट्रेशन ना होना, रजिस्ट्रार द्वारा या अन्य स्टाफ के द्वारा कोई भी स्पष्ट जानकारी ना साझा करना, काउंसिल ऑफिस में फार्मासिस्ट से जुड़े हुए लोगों की समस्याओं के निराकरण के लिए कोई भी हेल्प डेस्क किया हेल्पलाइन नंबर का ना होना.

इन समस्याओं का सामना भोपाल सहित मध्य प्रदेश के प्रत्येक जिलों में रहने वाले हजारों फार्मासिस्ट सामना कर रहे हैं. लेकिन अगर हेल्प डेस्क या हेल्पलाइन नंबर जारी हो जाता है तो हजारों फार्मासिस्ट को स्पष्ट जानकारी मिल सकेगी.

ALSO READ: Rewa News: रीवा EOW की बड़ी कार्रवाई, सब इंजीनियर और पंचायत सचिव रिश्वत लेते गिरफ्तार

वैकेंसी में पद बढ़ाए जाने की मांग

इसके अलावा इस मुलाकात के दौरान बेरोजगारी पर जोर देते हुए एमपी फार्मासिस्ट संगठन के प्रदेश महासचिव अखिलेश त्रिपाठी ने उपमुख्यमंत्री को अवगत कराया है कि हाल ही में फार्मासिस्ट वैकेंसी निकाली गई है लेकिन यह पूर्व में जारी किए गए पदों से कम है इसे बढ़ाया जाना चाहिए ताकि रजिस्टर्ड फार्मासिस्ट लोगों की बेरोजगारी को काम किया जा सके, इसके अलावा प्रदेश के 12000 दवा वितरण केदो पर भी फार्मासिस्ट की नियुक्ति किया जाना चाहिए.

समस्याओं का शीघ्र होगा निराकरण – उपमुख्यमंत्री

एमपी फार्मासिस्ट संगठन के प्रदेश महासचिव ने फार्मासिस्ट समुदाय के हित में आने वाली कई बातों से उपमुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र शुक्ला को अवगत कराया, इस बैठक के दौरान डिप्टी सीएम और स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र शुक्ल ने कहा है कि इन सभी पहलुओं पर चर्चा करके समस्याओं का शीघ्र से शीघ्र निराकरण किया जाएगा जिससे प्रदेश के फार्मासिस्ट समुदाय को परेशान ना होना पड़े.

इस अवसर पर एमपी फार्मासिस्ट संगठन के प्रदेश महासचिव अखिलेश त्रिपाठी, प्रदेश उपाध्यक्ष जितेंद्र त्रिपाठी के साथ प्रदेश आईटी एवं प्रदेश मीडिया प्रभारी राजवीर त्यागी, शहडोल संभाग के सचिव अनुराग तिवारी सहित विकास तिवारी जनपद अध्यक्ष गंगेव, मृगेंद्रनाथ त्रिपाठी जनपद सदस्य गंगेव, योगेंद्र दुबे सरपंच दुवगवां उपस्थित रहे.

ALSO READ: Ola Electric करेगी पुनः 1000 कर्मचारियों की छंटनी, जानिए क्या है वजह

जरूर पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!