Mauganj News: मऊगंज पीएमश्री शासकीय केदारनाथ महाविद्यालय के छात्र पहुंचे मुकुंदपुर व्हाइट टाइगर सफारी
मऊगंज कॉलेज के 40 छात्रों का शैक्षणिक भ्रमण, मुकुंदपुर व्हाइट टाइगर सफारी (Mukundpur White Tiger Safari) में वन्य जीवों और पौधों की प्रजातियों का किया अध्ययन

Mauganj News: पीएमश्री शासकीय केदारनाथ महाविद्यालय मऊगंज के इको क्लब ने 10 मार्च 2025 को व्हाइट टाइगर सफारी मुकुंदपुर (Mukundpur White Tiger Safari) का शैक्षणिक भ्रमण आयोजित किया। इस भ्रमण में 40 छात्र-छात्राएं शामिल हुए.
महाविद्यालय से छात्रों को डॉ. सोमदत्त पांडे, प्रो. अनवर खान, डॉ. आर.एन. पटेल और डॉ. राजपाल यादव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, यात्रा के दौरान एनएच-30 पर स्वल्पाहार का विराम रखा गया. दोपहर 12 बजे भ्रमण दल सफारी पहुंच गया.
ALSO READ: Mauganj News: मऊगंज जिले का खटखरी बना नगर परिषद, जारी हुआ गजट नोटिफिकेशन
सफारी में छात्रों ने विभिन्न वन्य जीवों का अध्ययन किया, यहां शेर, चीता, बाघ, लकड़बग्घा, भालू, चीतल, सांभर देखे. साथ ही घड़ियाल, मगरमच्छ, शुतुरमुर्ग, एमू और कछुए भी देखे, डॉ. प्रकाश चंद पटेल ने पौधों की प्रजातियों के बारे में जानकारी दी, डॉ. दिनेश पटेल ने जंतुओं के बारे में छात्रों को समझाया.
भ्रमण में प्राचार्य डॉ. सनकादिक लाल मिश्रा, इको क्लब प्रभारी डॉ. प्रकाश चंद पटेल, डॉ. दिनेश पटेल, डॉ. प्रभाकर सिंह, प्रो. प्रमोद कुमार प्रजापति, डॉ. अंजलि सिंह और डॉ. सतीश मिश्रा मौजूद रहे.
इस दौरान वापसी के समय छात्रों के दोपहर के भजन की व्यवस्था भी ढाबे में की गई थी, कॉलेज प्रशासन ने बताया कि भविष्य में भी छात्रों को इस तरह के शैक्षणिक भ्रमण कराए जाएंगे, इससे छात्रों को प्रकृति से जुड़ने का अवसर मिलेगा और वे इस ज्ञान का लाभ अपने जीवन में उठा सकेंगे.
ALSO READ: MP News Hindi: मध्यप्रदेश के इस शहर में 5 लाख गाड़ियों को नही मिलेगा डीजल-पेट्रोल!