Tata Nexon CNG: अब नहीं करनी पड़ेगी माइलेज की चिंता मारुति विटारा को टक्कर देने आ रही टाटा की नेक्सन सीएनजी
टाटा अपनी सबसे ज्यादा पॉपुलर एसयूवी नेक्सन के सीएनजी वैरिएंट को इस साल के फेस्टिव सीजन में लांच कर सकती है. आइये इस कार के बारे में डिटेल्स से जानतें हैं.
Tata Nexon CNG: भारत की सबसे पॉपुलर गाड़ियों में से एक टाटा नेक्सन के नए जेनरेशन को सितंबर 2023 में लॉन्च किया गया था लेकिन इसके सीएनजी वैरिएंट को अभी तक लांच नही किया गया जिसके वजह से अब इसकी सेल्स धीरे धीरे कम होती हुई दिख रही है. एक समय था कि नेक्सन बेस्ट सेलिंग कार में हमेशा से रही है लेकिन अब इस लिस्ट से ये बाहर हो चुकी है और अब इसको सीएनजी मॉडल में आने की जरूरत है.
मारुति विटारा इस समय टॉप सेलिंग एसयूवी है और उसकी सबसे बड़ी वजह सीएनजी वैरिएंट के साथ लांच होना है. अप्रैल 2024 में विटारा की 17 हजार यूनिट से भी ज्यादा की सेल्स हुई है. सीएनजी गाड़ियों की बढ़ती मांग को देखते हुए टाटा भी जल्द नेक्सन को सीएनजी के साथ लांच करने बाली है जिसके बाद विटारा की सेल्स पर बुरा असर देखने को मिल सकता है.
Tata Nexon CNG इंजन
टाटा नेक्सन के सीएनजी वैरिएंट में 1.2 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगा जिसके साथ यह एसयूवी 108bhp की पावर और 153Nm का टॉर्क जनरेट कर सकती है. Tata Nexon CNG में 28 km/kg तक का माइलेज मिल सकता है.
Tata Nexon CNG Spied In Delhi Ahead Of Launch – More Mileage https://t.co/ozp3gWQPb9 pic.twitter.com/CUsZvJDxq7
— RushLane (@rushlane) May 6, 2024
Tata Nexon CNG Lauch Date
टाटा की नेक्सन को सीएनजी के साथ लांच होने की जरूरत है. लांच डेट की बात की जाए तो इस एसयूवी को अगस्त तक लांच किया जा सकता है.
Tata Nexon CNG कीमत
टाटा की यह गाड़ी मिडिल क्लास फैमिली को अच्छा तोहफा है मिडिल क्लास फैमिली के लिए यह एक बेहतर विकल्प साबित होगा, टाटा नेक्सन के सीएनजी वैरिएंट की कीमत 11 लाख (एक्स-शोरूम) से शुरू होने की उम्मीद लगाई जा सकती है.
इंटीरियर & एक्सटीरियर
टाटा नेक्सन के इंटीरियर और एक्सटीरियर में कोई मेजर बदलाव देखने को नहीं मिलेंगे जैसा इंटीरियर मौजूदा नेक्सन का आता है, वैसा ही सीएनजी वेरिएंट के साथ आएगा. एक्सटीरियर की बात करें तो इसमें उम्मीद है की कलर में थोड़े बहुत चेंज देखने को मिल सकते है.
ALSO READ: Suzuki Hayabusa: आखिर क्यों सुजुकी हायाबूसा को सारी बाइकों का बाप कहा जाता है, जानिए खास बातें
One Comment