Madhya Pradesh

Mauganj News: बच्चों को पढ़ाने की जगह विद्यालय में टल्ली होकर सो गए मास्टर साहब, घंटो तक जगाते रहे संकुल प्राचार्य

Mauganj Sharabi Teacher: मध्य प्रदेश के रीवा जिले के बाद अब मऊगंज जिले में भी शराबी शिक्षक की तस्वीर सामने आई है, जहां बच्चों को पढ़ाने की जगह मास्टर साहब नशे में टल्ली होकर विद्यालय में ही सो गए

Mauganj News: रीवा के बाद मऊगंज जिले में भी एक शराबी शिक्षक की शराब खोरी का मामला सामने आया है दरअसल शराबी शिक्षक शराब के नशे में विद्यालय पहुंचा और पंखा लगाकर क्लास रूम में ही सो गया, शराब के नशे में आराम फरमाते शिक्षक को स्कूल में पढ़ रहे बच्चों के भविष्य की जरा भी परवाह नहीं है शिक्षक का पंखा लगाकर इस तरह से आराम फरमाने की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

ALSO READ: MP Weather News: रीवा सहित एमपी के 12 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

नशे की हालत में टल्ली शिक्षक की जानकारी जब किसी माध्यम से संकुल प्रचार को लगी तो वे विद्यालय पहुंचकर शिक्षक को जगाने की कोशिश किये पर उसकी हालत देखकर बैरन लौट गए, शिक्षक द्वारा क्लास रूम में सोते समय की किसी ने तस्वीर खींची और वायरल कर दिया.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे तस्वीर की हकीकत जानने का जब प्रयास किया गया तो पता चला कि यह तस्वीर एक सप्ताह पूर्व की है. मऊगंज विकासखंड के खैरा कनकेशरा संकुल अंतर्गत आने वाले उच्चतर माध्यमिक विद्यालय झलबार का है, जहां विद्यालय में चार शिक्षक पदस्थ हैं.

ALSO READ: Mauganj News: मऊगंज जनपद पंचायत की मनरेगा शाखा में घुसकर तोड़फोड़ करने वाले सरपंच के खिलाफ दर्ज हुआ मामला

मुझे डिस्टर्ब करोगे तो जहर खा लूंगा

यहां के प्रधानाध्यापक सुखसेन प्रसाद साकेत नशे की हालत में विद्यालय पहुंचे और क्लासरूम में ही पंखा लगाकर सो गए, जिसकी जानकारी किसी माध्यम से संकुल प्राचार्य को लगी तो वे अपनी टीम के साथ विद्यालय का निरीक्षण करने पहुंच गए.

उन्होंने प्रधानाध्यापक को जगाने की कोशिश किये पर प्रधान अध्यापक ने यह कहते हुए दहशत फैला दिया कि अगर मुझे डिस्टर्ब करोगे तो मैं जहर खा लूंगा इतना सुनते ही संकुल प्राचार्य सहित जांच दल बैरंग लौट गया. अब बड़ा सवाल यह उठ रहा है की अगर इसी तरह नशेड़ियों के हाथो में शिक्षा की व्यवस्था रहेगी तो नलिहालो का क्या हाल होगा.

ALSO READ: MP Employee News: मध्य प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों की बल्ले बल्ले, अब निजी अस्पतालों में मुक्त होगा इलाज

जरूर पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!