रीवा और मऊगंज जिले की इन शराब दुकानों का हुआ टेंडर, देखिए कितने में लगी बोली
कई बार प्रयास करने के बाद आखिरकार आबकारी विभाग को सफलता हाथ लगी रीवा और मऊगंज जिले की इन शराब दुकानों का हुआ टेंडर
रीवा आबकारी विभाग को काफी प्रयास के बाद आखिरकार सफलता हाथ लग ही गई क्योंकि रीवा और मऊगंज जिले की लगभग आधा दर्जन से अधिक शराब दुकानों के लिए ठेकेदार मिल गए हैं. वही मऊगंज जिले के हनुमना नईगढी सहित मऊगंज मदिरा समूह की दुकानों का टेंडर लेने कोई भी ठेकेदार सामने नहीं आया. जिसकी वजह से इन दुकानों का टेंडर नहीं हो सका.
कल मंगलवार से एक बार पुन: ई-टेंडरिंग के माध्यम से टेंडर बुलाए गए हैं. वही मऊगंज जिले की देवतालाव मदिरा समूह का हिमांशु जयसबाल के नाम से टेडर पास हुआ है. जिसका 143903252 की बोली लगाकर ठेकेदार ने देवतालाब समूह की मदिरा दुकान का ठेका लिया है. देवतालाब समूह में देवतालाव की दो दुकाने खैरा और सीतापुर आती है.
वही रीवा टीपी नगर की ओम साईं ट्रेडर्स 2663262200 रीवा इटौर मदिरा दुकान रिचमंडशाईन कंपनी ने 192699999 गुढ मदिरा दुकान को ठेकेदार राकेश सिंह ने रुपये108588000 रायपुर कर्चुलियान मदिरा दुकान शैलेश सिंह कुशवाहा ने 97272999 वही चौखंडी शराब दुकान गोविंद नारायण जायसवाल ने 62933340 मे जबकी रीवा जिले की कटरा मदिरा दुकान को महाकाल ट्रेडर्स कंपनी ने 56328288 की बोली लगाकर ले लिया है.
One Comment