Rewa News: डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल की विधानसभा क्षेत्र रीवा में टांग अड़ा रहे त्योंथर विधायक सिद्धार्थ तिवारी राज..!
Teonthar MLA Siddharth Tiwari Raj: त्योंथर विधानसभा क्षेत्र के विधायक सिद्धार्थ तिवारी राज को इन दिनों अपनी विधानसभा क्षेत्र से ज्यादा दूसरे के विधानसभा क्षेत्र की समस्याओं को खोजने में बड़ा मजा आ रहा है,
Rewa News: त्योंथर विधानसभा क्षेत्र के विधायक सिद्धार्थ तिवारी राज को इन दिनों अपनी विधानसभा क्षेत्र से ज्यादा दूसरे के विधानसभा क्षेत्र की समस्याओं को खोजने में बड़ा मजा आ रहा है, त्योंथर विधानसभा क्षेत्र में पानी आए या ना आये, बिजली मिले या ना मिले, आत्महत्या बंद हो या ना बंद हो, अतिक्रमण हटे या ना हटे लेकिन राजेंद्र शुक्ल के घर से महज चंद कदमों की दूरी पर स्थित मजार जरूर हटनी चाहिए, अब मुद्दा राजनीतिक हो या फिर पर्सनल पर इन दिनों खूब गरमाया हुआ है.
अब आप सोच रहे होंगे कि हम त्योंथर विधायक सिद्धार्थ तिवारी राज की इतनी तारीफ क्यों कर रहे हैं तो भैया त्योंथर में जो काम हो रहा है उसकी चर्चाएं हर तरफ हो रही हैं. हमारे त्योंथर विधायक सिद्धार्थ तिवारी राज जनता के हित को कम बल्कि अपना राजनीतिक हित ज्यादा देख रहे हैं और अब उनके राजनीतिक कनेक्शन डायरेक्ट भोपाल से जुड़ गए हैं, और अब डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला को अमहिया में घेरने की तैयारी चल रही है.
ALSO READ: MP News: रीवा रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव को लेकर छलका चुरहट विधायक अजय सिंह राहुल का दर्द
राजनीतिक रोटियां सेंकने में सिद्धार्थ तिवारी राज इस कदर व्यस्त हो गए की एक पल के लिए वह भूल गए की उनके विधानसभा क्षेत्र का क्या हाल है दरअसल सिद्धार्थ तिवारी राज की विधानसभा क्षेत्र त्योंथर के सुप्रसिद्ध राजा पुल से लगातार एक के बाद एक लोग छलांग लगाने लगे है
हैरानी की बात यह है कि इस पुल से अब तक 1 साल में 9 लोग तो वही महज एक महीने के भीतर ही 5 लोगों ने कूद कर अपनी जान दे दी है, और हाल ही में 23 साल के मनीष गुप्ता नाम के एक युवक ने भी इसी राजा पुल से मौत की छलांग लगा दी.
अब आप सोच रहे होंगे कि इसमें विधायक जी का क्या कसूर है स्थानी लोगों के मुताबिक विधायक जी का कसूर सिर्फ इतना है कि उन्होंने प्राथमिकता के साथ राजा पुल पर जाली लगाने का काम नही करवाया, आत्महत्या के बढ़ते आंकड़ों के बाद विधायक ने एक आश्वासन दिया था जिसके बाद यह पूरा काम नौ दिन चलाय अढाई कोष, केचुए की तरह चल रहा है.
अगर विधायक महोदय मजार के माफिक राजा पुल के इस मुद्दे को भी अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट करते तो शायद अभी तक इस पर जाली लगाने का काम पूरा हो जाता, इस पुल पर 13 लाख 85 हजार की लागत से जाली लगाने का काम तो प्रारंभ हुआ लेकिन जिस गति से यह चल रहा है तो यह कब तक पूरा होगा इसका कोई भरोसा नहीं है.
ALSO READ: Rewa Regional Industry Conclave Live: रीवा रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव लाइव प्रसारण
देखिए मजार की बात करने वाले सिद्धार्थ तिवारी राज अपनी विधानसभा छोड़कर राजेंद्र शुक्ल के विधानसभा क्षेत्र पर ज्यादा फोकस करने लगे हैं, अगर अतिक्रमण हटाना है तो हटाइए अपनी विधानसभा क्षेत्र का अतिक्रमण, हटाइए चाकघाट बाजार का अतिक्रमण, हटाइए चाकघाट थाना के पास का अतिक्रमण, हटाइए त्योंथर बाजार का अतिक्रमण और हटाइए सोहागी बाजार में किए गए अतिक्रमण को..
लेकिन सिद्धार्थ तिवारी राज को जनता की समस्याओं से क्या लेना देना उन्हें तो अपनी सिर्फ राजनीतिक रोटियां सेंकनी है, सिद्धार्थ तिवारी राज जनता की समस्याओं को सुनने की जगह सोशल मीडिया पर आए दिन मजार के मुद्दे को उठाकर सांप्रदायिकता को बढ़ावा देने का कार्य कर रहे हैं,
सिद्धार्थ तिवारी राज ने दोबारा से अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट करते हुए लिखा कि ” रीवा शहर के अमहिया क्षेत्र में जिस अवैध मजार का मुद्दा मैंने आज से 10 दिन पहले उठाया था, आज पुनः मैं प्रशासन से निवेदन करता हूँ कि जो अवैध कब्ज़ा धीरे-धीरे बढ़ कर सड़क पर आ चुका है उसको हटाया जाए। इस तरह का लैंड ज़िहाद बंद होना चाहिए, जिससे आम जनमानस को जाम की स्थिति से मुक्ति मिल सके । विजयदशमी के दिन मुझे पूरा विश्वास है कि बुराई पर अच्छाई की जीत होगी.
दरअसल जो मजार सिद्धार्थ तिवारी राज की आंखों में खटक रही है वह आज से नहीं बल्कि तब भी थी जब उनके बाबा विधानसभा अध्यक्ष हुआ करते थे और तब भी थी जब उनके पिता सांसद हुआ करते थे, लेकिन यह मजार उन्हें तब दिखाई जब वह विधायक बन गए, उनके नजरिए से ऐसा लग रहा है जैसे मात्र डेढ़ 2 महीने में ही इस मजार को बना कर तैयार कर लिया गया हो… सुप्रीम कोर्ट के निर्देश अनुसार अगर कोई भी धार्मिक ढांचा विकास कार्यों को प्रभावित करता है तो उसे हटाना चाहिए लेकिन आखिर समझ में नहीं आ रहा है जब इसी रास्ते से डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला गुजरते हैं तो उन्हें यह मजार क्यों नहीं दिखाई देती.
दरअसल यह पूरा खेल भोपाल से आयोजित हो रहा है और राजेंद्र शुक्ला को उनके ही अमहिया क्षेत्र में घेरने की तैयारी चल रही है, राजेंद्र शुक्ला एक ऐसे भाजपा नेता है जिन्हें हिंदुओं के साथ-साथ मुसलमानों की भी खूब वोट मिलती है. लेकिन इस मजार का मुद्दा उठाकर अब राजेंद्र शुक्ला को उनके ही क्षेत्र अमहिया में ही कमजोर करने की तैयारी की जा रही है.
जी हां यह वही राजेंद्र शुक्ला है जो त्योंथर विधानसभा क्षेत्र के धुरंधर नेताओं में से एक माने जाने वाले स्वर्गी रमाकांत तिवारी के पुत्र तिवारी लाल और पूर्व विधायक श्यामलाल द्विवेदी को मना कर सिद्धार्थ तिवारी राज के लिए टिकट की सिफारिश करते हुए खुद के कंधे पर सिद्धार्थ को जिताने की जिम्मेदारी ली थी और आज वही सिद्धार्थ तिवारी राज राजेंद्र शुक्ला से ही राजनीति का खेला खेलने में लगे हुए हैं.
त्योंथर की जनता का कहना है कि क्षेत्र में अभी भी सड़क, बिजली, पानी, जैसी कई मूलभूत समस्याएं हैं ट्रांसफार्मर जले हुए हैं और ग्रामीणों को भारी भरकम बिजली का बिल भेजा जा रहा है, जनसुनवाई में हम जाते हैं लेकिन वहां सिर्फ आश्वासन के सिवा कुछ नहीं मिलता क्षेत्र में अब भी व्यवस्थाएं बदहाल हैं और जनता दर-दर की ठोकर खा रही है.