Mauganj News: सुबह 3:00 भोर दरवाजा तोड़कर घर में घुसे सरहंगों ने दंपति को बेरहमी से पीटा, रक्तरंजित हुआ घर
मऊगंज जिले में दंपति के साथ बेरहमी से पिटाई सामने का दरवाजा तोड़कर घर में घुसे थे सरहंग, जमकर बरसाए लाठी राड
Mauganj News: मऊगंज जिले में बदमाशों के हौसले इस कदर बुलंद है कि उन्हें पुलिस का रत्ती भर खौफ नहीं है ताजा मामला मऊगंज जिले के मऊगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत मिसिरगवां गांव से सामने आया है सुबह 3:00 बजे भोर घर में सो रहे दंपति को सरहंगों ने लोहे की राड और लाठी डंडों से बेरहमी से पीटा, लगभग 6 की संख्या में घर में घुसे सरहंगों ने दंपति को इस कदर पीटा की पूरा घर रक्त रंजित (खून से लाल) हो गया. जिसका वीडियो भी सामने आया है वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें.
दरअसल मऊगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत मिसिरगवां गांव के दो परिवारों के बीच काफी समय से जमीनी विवाद चल रहा है इस विवाद को लेकर बीते शनिवार को भी मारपीट की घटना हुई थी जिसमें पीड़ित महिला सहित दूसरा पक्ष थाने पहुंचा.
फरियादी सावित्री पांडे और दूसरे पक्ष की रिपोर्ट पर पुलिस ने 174 BNS की शिकायत दर्ज कर ली थी, इस पूरी घटनाक्रम के बाद सावित्री पांडे घर पहुंची और रात में पति गंगा प्रसाद पांडे और बेटे अनुपम पांडे के साथ खाना खाकर सो गई और अचानक सुबह 3:00 बजे आधा दर्जन के लगभग लाठी राड से लैश आरोपी सामने का दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया और दंपति पर ताबड़तोड़ मारपीट शुरू कर दी.
ALSO READ: Weather Breaking: MP के रीवा सतना सीधी सहित 21 जिलों में अति भारी बारिश का अलर्ट जारी
सरहंगों ने पहले सावित्री पांडे और पति गंगा प्रसाद पांडे पर जमकर लाठी डंडे बरसाए जब दोनों गंभीर रूप से घायल होकर जमीन पर गिर गए तब इन्होंने बेटे अनुपम पांडे का दरवाजा तोड़ने का प्रयास किया लेकिन दरवाजा नहीं टूटा, मारपीट की घटना के बाद शोर सरावा सुनकर आसपास के लोग भी दौड़े जिसके बाद सरहंग जान से मारने की धमकी देकर लाठी राड लहराते हुए वापस लौट गए.
हैरानी की बात तो यह है कि पीड़ित पक्ष कई बार पुलिस थाना के चक्कर लगा चुका है फरियादी के साथ पहले भी कई बार मारपीट की घटनाएं हो चुकी हैं लेकिन पुलिस राजनीतिक दबाव के कारण हर बार इन्हें वापस घर लौटा देती है, यह पूरी घटना सुबह 3:00 बजे की है और सुबह 6:00 बजे से फरियादी पुलिस थाना में बैठे हैं पर अब तक इस मामले में पुलिस की कोई ठोस कार्यवाही दिख नहीं रही है.
6 बार शिकायत लेकर थाने पहुंचा फरियादी
पीड़िता सावित्री पांडे अलग-अलग समय में कुल 6 बार पुलिस थाना मऊगंज शिकायत लेकर पहुंच चुकी है लेकिन अब तक किसी भी शिकायत पर पुलिस द्वारा जांच नहीं की गई, पुलिस जिसे सामान्य विवाद कहकर फरियादी को थाने से वापस लौटा देती थी अंतत वह विवाद जानलेवा हमले में परिवर्तित हो गया.
One Comment