Hathras News: हाथरस में भोले बाबा के सत्संग में हुई भगदड़, 100 से अधिक लोगों की मौत की आशंका
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के हाथरस में भोले बाबा के सत्संग में अचानक भक्त मच गई इस भगदड़ में 27 लोगों की मौत हो गई वहीं कहां जा रहा है कि यह आंकड़ा 50 से ऊपर जा सकता है
Hathras News: UP हाथरस जिले के फुलरई गांव में मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया जहां पर भोले बाबा का सत्संग चल रहा था. मिली जानकारी के अनुसार सत्संग के समापन के बाद यहां से जैसे ही लोग अपने अपने घर के लिए रवाना हुए तभी वहां की भीड़ में भगदड़ मच गई. सत्संग की भीड़ ने भगदड़ के दौरान कई महिलाएं और बच्चों को बुरी तरह कुचलती चली गई.
इस हादसे में कई लोगों की मौत होने की आशंका जताई जा रही है. मिली जानकारी के अनुसार इस भगदड़ में 27 लोगों की मौत की खबर आ रही है और यह आंकड़ा 100 से अधिक बढने की उम्मीद जताई जा रही है. घायलों को मेडिकल कॉलेज एटा भेज दिया गया है.
ALSO READ: MP Breaking: भोपाल मे बालिका गृह से नाबालिग बच्चियां लापता, सुरक्षा व्यवस्था पर लगी सेंध
एसएसपी राजेश कुमार सिंह के मुताबिक जब यह भगदड़ हुई उस समय हाथरस जिले के फूलरई गांव में भोले बाबा का सत्संग चल रहा था. अस्पताल में 27 शव अब तक आ चुके हैं, मृतकों में 23 महिलाएं, तीन बच्चे और एक पुरुष शामिल हैं. घायल हुए लोगों को अस्पताल पहुँचाया जा रहा है और इन 27 शवों की पहचान भी की जा रही है.
CMO उमेश त्रिपाठी ने बताया- हाथरस से अब तक 27 शव एटा के अस्पताल लाए गए. इन मृतकों में 23 महिलाएं तीन बच्चें और 1 पुरुष शामिल हैं. बाकी शव CHC सिंकदराराऊ में हैं. इन शवों की पहचान की जा रही है. बताया जा रहा है कि इस सत्संग में 20 हजार से अधिक लोगों की भीड़ थी. सत्संग में इस भगदड़ के दौरान मृतकों की संख्या और भी ज्यादा तक हो सकती है.
🚨 Sensitive Visual 🚨
उत्तर प्रदेश के हाथरस से दुखद खबर !
सिकंदराराऊ में चल रहे भोले बाबा के सत्संग में भगदड़ मच गई जिससे 27 लोगों के मरने की खबर है!
मरने वालों में ज्यादातर महिलाएं और बच्चे हैं!!#UttarPradesh #HathRas #PMModi #Women #हाथरस pic.twitter.com/n3ejYggG7l
— Mohammed Faizan Shaikh (@king7851007) July 2, 2024
ALSO READ: MP News: एमपी में गूंजी खुशियों की किलकारी, दो येलो और एक वाइट टाइगर का हुआ जन्म
यह हादसा उत्तरप्रदेश के हाथरस जिले के फुलरई गांव में हुआ है. हादसे के दैरान घायलों और मृतकों को बस-टैंपों में लादकर अस्पताल ले जाया गया. हादसे के बाद उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी ने भी मुख्य सचिव मनोज सिंह और DGP प्रशांत कुमार को घटना की जगह के लिए रवाना कर दिया है और घटना के कारणों का पता लगाने के लिए ADG आगरा और अलीगढ़ कमिश्नर की टीम को गठित किया गया है.