Shakun Apshakun: घर पर बिल्ली आना देता है यह 8 संकेत, बरतनी होगी यह सावधान
जानिए बिल्ली से जुड़े कुछ ऐसी बातें जो आपको जानकारी होना है बहुत ज़रूरी
Shakun Apshakun: घर पर बिल्ली आना इन 7 संकेतो की निसानी है,अगर घर में बिल्ली आ गई तो आपको सावधानी भी बरतनी पड़ेगी,अन्यथा कुछ हानिया हानियां हो सकती है, जिस तरह से घर मे गाय कुत्ते पालतू जानवर हैं उसी तरह से बिल्ली भी एक पालतू जानवर मानी गई है, कुछ लोग बिल्ली को पलते हैं तो कही कही बिना पाले ही घर में बिल्ली आ जाती है. ऐसे में बिल्ली का घर आना भी शुभ-अशुभ संकेत देता है. बिल्ली को लेकर आपके मन में कई सारे सवाल उठाते होंगे आज हम उन सारे सवालों के जवाब देने की कोशिश करेंगे.
Ayodhya Ramlala Murti Photo: ऐसे दिखतें हैं रामलला, चेहरे पे हल्की मुस्कान के साथ पहली झलक आई सामने
- घर में बिल्ली का रोना शुभ या अशुभ? | Ghar Me Billi Ka Rona Shubh Ya Ashubh
घर में बिल्ली का रोना अशुभ माना गया है, शुभ कार्य करने से पहले बिल्ली का रोना अशुभ संकेत देता है,यह किसी बड़े संकट का इशारा करती है
- घर में बिल्ली का मरना शुभ या अशुभ | Ghar Me Billi Ka Marna
घर पर बिल्ली का मरना भी बहुत अशुभ माना गया है,इसके अलावा बिल्ली को खुद से मारने की गलती ना करें वरना आपके साथ कुछ अशुभ हो सकता है.
- घर में बिल्ली का लड़ना क्या होता है? | Ghar Me Billi Ka Ladna
घर पर बिल्लियों का लड़ना भी अच्छा नहीं माना जाता है,कहा जाता है कि इससे परिवार और रिश्तो में कलह क्लेश होने लगता है.
- घर में बिल्ली का बच्चा पैदा होना शुभ या अशुभ | Ghar Me Billi Ka Baccha Dena
घर पर बिल्ली का बच्चा पैदा होना शुभ संकेत माना गया है, इसका अर्थ है कि आपके घर जल्दी ही कोई शुभ एवं मांगलिक कार्यक्रम होने बाला है!
- घर में सफेद बिल्ली का आना कैसा होता है | Ghar Me White Billi Ka Aana
घर में सफेद बिल्ली का आना शुभ का प्रतीक माना गया है, कहते हैं कि सफेद बिल्ली के आगमन से घर की नकारात्मक ऊर्जा खत्म होती है और शुभ समाचार मिलते हैं.
- घर में काली बिल्ली का आना कैसा होता है | Ghar Me Black Billi Ka Aana
घर में काली बिल्ली का आना अशुभ माना गया है,इसके आने का अर्थ है कि घर में काली शक्तियां प्रवेश कर रही हैं,यह भूत प्रेत का भी संकेत देती हैं.
अगर आपको सुबह-सुबह बिल्ली के दर्शन हो जाए तो इसका अर्थ है कि आपके घर में कोई मेहमान आने वाला है या आप अपने किसी दोस्त से मिलने वाले हैं.
- बिल्ली का रास्ता काटना क्या क्या होता है | Billi ka Rasta Katna Kya Hota Hai
राह चलते समय अगर बिल्ली ने रास्ता काट दिया तो यह आपके लिए बड़ा संकेत है,यहां पर बिल्ली किसी बड़ी दुर्घटना होने की ओर इशारा कर रही है, रास्ता काटने के बाद आप या तो थोड़ी देर के लिए वहीं पर रुक जाएं या फिर अपने बाहन की रफ्तार धीमी कर ले.
Disclaimer:- यहां पर लिखी गई सभी बातें Shakun Apshakun पौराणिक मान्यताओं पर आधारित है इसका कोई प्रमाण हमारे पास नहीं है और हमारी वेबसाइट चीखती आवाजें ऐसा कोई दवा नहीं करती है.