स्टेयरिंग छोड़कर कार को चलाने बाले इस फीचर्स की वजह से हो सकती है बड़ी घटना, जानिए डिटेल
कुछ लोग रील्स में वीडियो की लाइक बढ़ाने के चक्कर मे ऐसे ऐसे कारनामे कर रहें हैं कि इनकी वजह से दूसरे लोगों की जान को खतरा हो सकता है. अगर सही तौर पर देखा जाए तो सरकार को इन फ़ीचर्स को बैन कर देना चाहिए

AutoPilot Features: काफी दिन से एक फ़ीचर्स खूब चर्चा में है. जिसमे लोग अपनी गाड़ी को ऑटो पायलट मोड में डालकर स्टेयरिंग को छोड़ देतें हैं और कार खुद ही स्टेयरिंग को घुमाती है. कुछ लोग तो Auto Pilot Feature को ऑन करके पीछे की सीट में बैठ जाते हैं. इस फ़ीचर्स का इस्तेमाल ज्यादातर रील्सबाज करतें हैं.
also read: मारुति की यह कार हो गई पहले से ज्यादा सुरक्षित, कीमत मात्र 5.64 लाख से शुरू
autopilot function बन सकता है बड़ी दुर्घटना का कारण
कार कंपनियों द्वारा दिया गया यह फ़ीचर्स एक बड़ी दुर्घटना का कारण भी बन सकता है. जैसे की हमेशा देखने को मिलता है कि भारत की सड़कों में ट्रैफिक नियम की स्थित क्या है. यहां कोई भी ट्रैफिक के नियम का पालन नही करता. कोई उल्टी साइड में कार को चलाता है तो कोई कही से भी मुड़ जाता है.
also read: Tata की तगड़ी एसयूवी का बंद होने के बाद भी है दबदबा, लुक के मामले मे फार्च्यूनर पीछे!, जानें डिटेल
गाड़ी में इंडिकेटर होने के वावजूद भी लोग इस्तेमाल नही करतें. भारत मे हर साल लाखों लोग सिर्फ सड़क दुर्घटना से अपनी जान गावातें है. और अगर कार का यह फ़ीचर्स ऐसे ही लोग इस्तेमाल करते रहेंगे तो कोई बड़ी दुर्घटना घट सकती है.
One Comment