Madhya Pradesh

Rewa News: रीवा जिले में भयंकर कोहरे की मार, प्रभावित हुई रीवा रेलवे स्टेशन से चलने वाली यह ट्रेनें

Rewa Anand Vihar Train: रीवा जिले में भयंकर ठंड का प्रकोप के साथ-साथ कोहरे की मार देखने को मिल रही है जिसके चलते रीवा रेलवे स्टेशन से चलने वाली रीवा आनंद विहार सहित कई ट्रेनों की चाल बिगड़ गई है

WhatsApp Group Join Now

Rewa News: रीवा. कोहरे की वजह से विजिबिलिटी कम होने से आवागमन में लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसका सबसे ज्यादा असर ट्रेनों पर देखा जा रहा है, रीवा से आनंद विहार (Rewa Anand Vihar Train) चलने वाली ट्रेन 12427 और आनंद विहार से रीवा चलने वाली ट्रेन 12728 का तो सप्ताहभर से शेड्यूल ही बिगड़ गया है.

ट्रेन न तो निर्धारित समय पर रवाना हो पा रही और न ही समय पर पहुंच रही है,  ट्रेन लगातार 8 से 9 घंटे लेट हो रही है, जिससे यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. शुक्रवार रात 10:12 बजे आनंद विहार से रवाना ट्रेन गाजियाबाद के बाद अलीगढ़ रेलवे स्टेशन तड़के 4 बजे पहुंची,  इसके बाद सांयकाल यह ट्रेन प्रयागराज रेलवे स्टेशन पहुंची. 

ट्रेन लगातार सभी रेलवे स्टेशनों पर लेट होती गई और रात 8 बजे के बाद सतना व रात 9 बजे रीवा पहुंची,  सुबह 11 बजे की बजाय ट्रेन 10 घंटे देरी से रीवा का सफर पूरा किया,  वहीं शुक्रवार रात रवाना ट्रेन शनिवार सुबह 6.40 की बजाय शाम 3:58 बजे आनंद विहार पहुंची. ट्रेन की लेटलतीफी यात्रियों के लिए परेशानी का सबब बनी है.

ASLO READ: Rewa News: स्वच्छता के मामले में इंदौर की राह पर रीवा शहर, फ्लाईओवर पर शुरू हुआ फाइबर पेंटिंग का कार्य

भयंकर कोहरे की मार

कोहरे की वजह से लोगों को सफर में आठ से दस घंटे का अतिरिक्त समय देना पड़ रहा है, इसके अलावा रीवा से चलने वाली रेवांचल, रीवा-बिलासपुर, रीवा-चिरमिरी भी प्रभावित हो रही है. कोहरे की वजह से ट्रैक में दृश्यता की कमी कोहरे की वजह से दृश्यता की कमी से ट्रेन की चाल बिगड़ गई है, जब तक कोहरा नहीं छंटेगा तब तक ट्रेन के निर्धारित शेड्यूल पर लौटने की उम्मीद नजर नहीं आ रही है.

ASLO READ: Mauganj News: हनुमना चेक पोस्ट पर आरटीओ के प्राइवेट गुंडों का आतंक, ट्रक ड्राइवर का फोड़ा सर, ड्राइवर ने किया चक्का जाम

जरूर पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!