Rewa News: पुलिस के सूने आवास में चोरों ने बोला धावा, बर्तन सहित लाखों का सामान चुरा ले गए चोर
रीवा जिले में चोरों के हौसले इस कदर बुलंद है कि अब सामान्य लोगों की जगह पुलिस के घरों में भी चोरियां होने लगी है
Rewa News: रीवा जिले में सामान्य लोगों के घरों में आए दिन चोरी की घटनाएं घट रही है पर अब पुलिस के घर भी चोरी होने लगी है. अब पुलिस भी सुरक्षित नहीं है क्योंकि सूने आवास को निशाना बनाते हुए चोरों ने बर्तन सहित लाखों का सामान चुराकर चंपत हो गए. यह पूरा मामला रीवा जिले के गढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत लालगांव पुलिस चौकी के ग्राम अटरिया का है.
ALSO READ: Satna News: सतना के वाणिज्य कर वृत्त कार्यालय में लगी भीषण आग, कंप्यूटर और दस्तावेज जलकर राख
अटरिया गांव निवासी श्याम सुंदर तिवारी जो इंदौर पुलिस विभाग में पदस्थ हैं पूरा परिवार भी उनके साथ इंदौर में ही रहता है गांव स्थित घर में ताला बंद था यहां घर की देखरेख उनके भाई कमलेश्वर तिवारी करते हैं बीती रात चोरों ने छत के रास्ते पुलिस कर्मचारी के सूने आवास में प्रवेश किया और बड़े ही इत्मिनान से बर्तन सहित अन्य सामान लगभग लाखों रुपए कीमत का समेट कर चंपत हो गए घटना की जानकारी लगते ही उनके भाई ने पुलिस थाना पहुंचकर रिपोर्ट लिखाई है.
1 वर्ष पूर्व भी हो चुकी है चोरी
इंदौर पुलिस विभाग में पदस्थ श्याम सुंदर तिवारी के घर यह पहली चोरी नहीं है इसके पहले 1 वर्ष पूर्व भी चोरी हुई थी. उस समय भी चोरों ने नगदी सहित कई सामान चुरा ले गए थे अभी तक पुलिस उस चोरी का खुलासा नहीं कर पाई कि चोरों ने दूसरी बार घटना को अंजाम देकर दहशत फैला दिया है.
2 Comments