Rewa News: रीवा जिले के इस युवक ने सीएम मोहन यादव से मांगी इच्छा मृत्यु की इजाजत, जानिए क्या है पूरा मामला
मध्य प्रदेश के रीवा जिले में मस्कुलर डिस्ट्रॉफी नमक जेनेटिक डिसऑर्डर से पीड़ित 20 साल के मनीष यादव ने मुख्यमंत्री मोहन यादव से इच्छा मृत्यु की इजाजत मांगी है
Rewa News: साहब मुझे जीना है मेरी इच्छा है कि मैं दुनिया देख सकूं और अपने परिवार का सहारा बन सकूं अगर सिर्फ मैं बस बीमार होता तो मैं कभी मदद नहीं मांगता परंतु मेरे जनाजे को उठाने वाले लोग भी इसी स्थिति से जूझ रहे हैं.
यह शब्द है रीवा जिले के त्योंथर क्षेत्र के अंजोरा गांव में निवाशी 20 साल के मनीष यादव के जो मस्कुलर डिस्ट्रॉफी नामक गंभीर बीमारी से जूझ रहे इस बीमारी से जूझने वाले मनीष अकेले नहीं है बल्कि उनके परिवार के चार सदस्य भी इस बीमारी से ग्रसित हैं, पिछले वर्ष इस बीमारी से लड़ते-लड़ते इनके पिता ने दुनिया को अलविदा कह दिया, इस सरकार के पास मंत्रियों के बंगले का रिनोवेशन और लग्जरी गाड़ी खरीदने के लिए पैसा है फ्री की रेवड़ी बांटने के लिए भी भरपूर बजट है, अपने पेंशन और सुविधा के लिए भी पर्याप्त पैसा है लेकिन जब बात किसी गरीब के मदद की आती है तो यह सरकार कंगाल हो जाती है.
ALSO READ: OPS बहाली को लेकर शिक्षकों ने भरी हुंकार, प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
20 साल के मनीष यादव से पूर्व मुख्यमंत्री मामा शिवराज सिंह चौहान ने मदद का वादा किया था कि अगर देश विदेश में कहीं भी इस बीमारी का कोई भी इलाज है तो मध्य प्रदेश सरकार इसका पूरा खर्च उठाएगी शिवराज सिंह चौहान के इस आश्वासन के बाद गंभीर बीमारी से पीड़ित इस परिवार को एक उम्मीद की आश मिली थी, तत्कालीन सीएम के आश्वासन के बाद डॉक्टर की टीम गठित हुई और पीड़ित परिवार को उपचार के लिए दिल्ली के मेदांता अस्पताल ले जाया गया जहां के डॉक्टरों ने पाया कि इस परिवार को मस्कुलर डिस्ट्रॉफी नाम की एक बीमारी है जिसके कारण इंसान का शरीर सूखने लगता है,
शिवराज सिंह चौहान के रहते मनीष यादव के परिवार को उम्मीद थी कि कुछ भी होगा शिवराज मामा उनके परिवार की मदद करेंगे लेकिन जैसे ही शिवराज सिंह चौहान कुर्सी से उतरे वैसे ही इस परिवार को सरकार ने भुला दिया. और अब पीड़ित एसडीएम कार्यालय के बाहर बैठकर आमरण अनशन कर रहा है इच्छा मृत्यु मांग रहा है.
ALSO READ: Rewa News: सरपंच ने आर्केस्ट्रा में लड़कियों के साथ लगाए जमकर ठुमके, वीडियो हुआ वायरल
हद तो तब हो गई जब पीड़ित ने त्योंथर विधायक सिद्धार्थ तिवारी राज से मदद की गुहार लगाई सिद्धार्थ तिवारी जो मुख्यमंत्री मोहन यादव के खास माने जा रहे हैं उन्होंने भी पीड़ित से सिर्फ खोखले वादे किए, पीड़ित CM मोहन के त्यौहार आने से पहले भी सिद्धार्थ तिवारी से मिल चुका है कई बार जनसुनवाई में भी पहुंचकर मदद की गुहार लगाई, इतना ही नहीं पीड़ित ने डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला और संसद के खास माने जाने वाले पूर्व विधायक श्यामलाल द्विवेदी और शासन प्रशासन से मदद की गुहार लगा चुका है लेकिन मदद करना तो दूर किसी ने उसकी तरफ फिर कर देखा तक नहीं,
इन नेताओं की मानवता तब मर गई जब पीड़ित मनीष यादव मदद की आस लगाए एसडीएम कार्यालय के बाहर बैठे बैठे बीमार हो जाता है, मनीष की तबीयत खराब हो गई जिसे गंभीर हालत में त्योंथर के उस अस्पताल में ले जाया गया जो खुद बीमार है, बाद में वहां के डॉक्टर ने संजय गांधी अस्पताल रीवा के लिए रेफर कर दिया है.
ALSO READ: Rewa News: बंद हुई रीवा इतवारी ट्रेन तो दोगुना हुआ नागपुर का किराया, यात्री हो रहे परेशान
मनीष यादव का कहना है कि जब तक मुख्यमंत्री मोहन यादव से मुझे व्यक्तिगत रूप से आश्वासन नहीं मिल जाता तब तक मैं आमरण अनशन में बैठा रहूंगा और अगर सरकार ऐसा नहीं कर पाती तो मुझे इच्छा मृत्यु की इजाजत दे दे. हालांकि बाद में इसकी जानकारी लगने के बाद पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने फोन पर बात करके मनीष यादव को मदद का भरोसा दिलाया. इसी तरह से कांग्रेस नेता विवेक तनख्वाह ने भी ट्वीट करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मदद की गुहार लगाई है. अब देखना यह है कि क्या मनीष यादव की गुहार मोहन यादव के कानों तक पहुंचती है या नही..
2 Comments