Mauganj News: मऊगंज में दिनदहाड़े लूट की दो घटनाओं से हड़कंप, पीड़ित पहुंचे पुलिस थाना
मऊगंज जिले में दिनदहाड़े लूट की दो अलग-अलग घटनाओं में 1 लाख 80 हजार रुपए पार, पीड़ितों पुलिस थाना मऊगंज पहुंचकर लिखी रिपोर्ट

Mauganj News: मऊगंज जिले में अब हाईवे के बाद प्रमुख बैंकों में भी लुटेरे सक्रिय हो गए हैं, सिलसिलेवार तरीके से एक के बाद एक दो घटनाओं ने क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया है, दरअसल अब तक हाईवे में लुटेरे फिल्मी स्टाइल में लूट की घटनाओं को अंजाम देते थे, जिन्हें पकड़ कर पुलिस ने सलाखों के पीछे भेज दिया है लेकिन अब एक नई मुसीबत तैयार हो चुकी है.
पिछले कुछ दिनों से मऊगंज जिले के प्रमुख बैंकों जैसे की SBI, यूनियन और इंडियन बैंक में लुटेरे घात लगाए बैठे रहते हैं, दरअसल यह ऐसे बैंक है जहां ज्यादातर रिटायर्ड कर्मचारी और बड़े व्यापारी पैसे निकालने आते हैं, और इन्हीं को यह लुटेरे अपना टारगेट बनाते हैं.
ALSO READ: Mauganj News: मऊगंज जिले में एक के बाद एक दो स्कूल वाहन हादसे का शिकार
मऊगंज थाना क्षेत्र के फूल हरिचन्द्र सिंह गांव निवासी देवशरण गुप्ता जिनका बेटा काफी समय से बीमार चल रहा था, डॉक्टर ने पथरी होने की बात कह कर ऑपरेशन की सलाह दी, जिसके लिए देवशरण गुप्ता यूनियन बैंक मऊगंज से 1 लाख रुपये निकाल कर घर जा रहे थे,
देवशरण गुप्ता प्रयागराज में 7 अगस्त को बेटे का ऑपरेशन करवाने वाले थे, जिसके लिए उन्होंने बैंक से 1 लाख रुपये निकाल कर गाड़ी की डिग्गी में रख लिया, और सब्जी मंडी के समीप अपनी बाइक को खड़ी करके बीमार बेटे के लिए नारियल पानी खरीदने लगे,
उसी वक्त एक अज्ञात व्यक्ति मुंह में कपड़ा बांधकर आता है और उनकी बाइक की डिग्गी को धारदार हथियार से कटकर, चंद सेकंड में 1 लाख रुपये निकाल कर दूसरी बाइक में बैठकर वहां से फरार हो जाता है.
ALSO READ: Mauganj News: मऊगंज पुलिस ने अन्तर्राज्यीय कफ सिरप सप्लायर की तोड़ी कमर, बनारस से खींच लाई पुलिस
पीड़ित देवशरण गुप्ता ने बताया कि लोगों ने हल्ला गुहार मचाया लेकिन सब कुछ इतना जल्दी हुआ की कोई कुछ समझ नहीं पाया, एक व्यक्ति पहले से ही बाइक स्टार्ट कर सड़क के किनारे खड़ा था,, और दूसरे व्यक्ति ने डिग्गी पर हाथ साफ किया और वहां से चंपत हो गए.
इसी तरह से दूसरी घटना मऊगंज के बरहटा मोड से सामने आई है, जहां छत्रपाल तिवारी रिटायर्ड शिक्षक निवासी डीहिया नई थाना मऊगंज, छत्रपाल तिवारी के घर में 28 अगस्त से भागवत की बैठकी होनी थी, जिसके लिए स्टेट बैंक मऊगंज से 1 लाख रुपये निकाल कर 80 हजार रुपए गाड़ी की डिग्गी में और 20 हजार सामान खरीदने के लिए जेब में रख लिए,
छत्रपाल तिवारी बताते हैं कि बरहटा मोड़ स्थित RCM ऑफिस पर मैंने कुछ सामान खरीदा और जब घर पहुंच कर देखा तो गाड़ी की डिग्गी में पैसे ही गायब थे. यानी यह सब कुछ इतना सातिराना तरीके से हुआ कि उन्हें भनक तक नहीं लगी, रिटायर्ड शिक्षक छत्रपाल तिवारी के मुताबिक RCM ऑफिस के पास ही उनके साथ यह घटना हुई.
फिलहाल दोनों लोगों ने पुलिस थाना मऊगंज पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई है, जिसके बाद पुलिस अब सीसीटीवी कैमरा की मदद से इन लुटेरों का पता लग रही है. मऊगंज के स्टेट बैंक यूनियन बैंक और इंडियन बैंक लुटेरों का अड्डा बन चुके हैं जहां बदमाश पहले रेकी करते हैं और फिर लूट की घटनाओं को अंजाम देते हैं, इसमें से ज्यादातर सीधे-साधे और बुजुर्ग लोगों को ही टारगेट किया जाता है, मऊगंज में हुई यह कोई पहली घटना नहीं है बल्कि इसके पहले भी अलग-अलग बैंकों से दर्जनों घटनाएं सामने आ चुकी है जिनका आज तक खुलासा नहीं हो पाया.