Used Car: पुरानी कारों को अगर खरीदने का मन बना रहें हैं तो इन बातों का रखें ध्यान नही तो हो सकता है लंबा नुकसान
लोग पुरानी कार को खरीद लेते हैं बिना उन गाड़ियों के बारे में जानकारी लिए आज हम कुछ ऐसी टिप्स बताएंगे जिससे आप एक बेहतर Used Car खरीद पाएंगे
अक्सर लोग पुरानी कार को खरीद कर घर लाते हैं इसके दो-तीन दिन बाद ही उन्हें सर्विस सेंटर लेकर भागना पड़ता है. और उन्हें फिर यह समझ में नहीं आता कि इस कार में क्या-क्या और भी दिक्कतें हैं. अक्सर लोग पुरानी कार को खरीदने के बाद परेशान होते हैं और उनका पूरा पैसा एक गलत गाड़ी को खरीदने में चला जाता है. आईये आज जानते हैं की पुरानी कार को खरीदते समय किन बातों का ध्यान रखें
भारत में कार को खरीदने बाले दो तरह के ग्राहक होते. पहला ग्राहक ऐसा होता है जो कभी भी पुरानी कारों की तरफ नहीं देखता, उसे सिर्फ एक नई कार ही चाहिए होती है. और दूसरा ग्राहक यह सोचता है कि हम कम पैसों में एक महंगी गाड़ी खरीद कर अपने आसपास के लोगों के सामने शो ऑफ कर सकतें हैं. और ऐसे में शो ऑफ तो दूर की बात है बल्कि अपने आसपास के लोगों के सामने उस गाड़ी को धक्का देते हुये दिखता है. और आसपास के लोगों के बीच मे मजाक बन जाता है. वह ग्राहक उस गाडी को खरीद कर हमेशा परेशान रहता है. फिर उस गाड़ी को सस्ते दाम पर बेच देता है. और जो भी कोई उस गाडी को खरीदता है वह पुनः परेशान होता है. और इसके बाद वह भी उस गाड़ी को और भी सस्ते दाम में बेच देता है.
आइये जानतें Used Car को खरीदने की कुछ बेहतरीन टिप्स.
Used Car Buying Tips के बारे में
सबसे पहले अपना बजट तय करें
यह मुद्दा सबसे अहम होता है. और इस बात का ध्यान तो आपको नई कार को खरीदतें समय भी ध्यान रखना पड़ता है. अपने बजट के हिसाब से ही अपनी कार को चुनना चाहिए. अगर आपका बजट 5 से 10 लाख के बीच मे है तो आपको उन गाड़ियों को चुनना चाहिए जिनके खर्चे आप उठा पाओ. और आपके आस-पास उन गाड़ियों का सर्विस सेंटर हो. सबसे पहले आपको यह भी ध्यान देना होगा की आपको अपने बजट के ऊपर की गाड़ी को नही खरीदना है.
जानी पहचानी गाड़ियों को खरीदें
जानी पहचानी गाड़ियों का दो मतलब है जिनका आपको ध्यान रखना होगा. पहला आपको उस गाड़ी को खरीदना चाहिए जो आपके जान पहचान बालों की हो. और दूसरा आप उन गाड़ी को खरीदें जिन गाड़ियों के बारे में जानतें हो अथवा आप उन गाड़ियों को खरीदें जो गाड़ियां आपके दोस्तों और रिश्तेदारों के पास में हो. इससे आप वैसी गाड़ियों के बारे में जान पाएंगे जैसे उन गाड़ियों का माइलेज, उस गाड़ी के प्लस पॉइंट या फिर उस गाड़ी के माइनस पॉइंट. इन बातों का ध्यान देकर आप एक अच्छी गाड़ी चुन सकतें हैं.
एक अच्छे डीलर से ही गाड़ी खरीदें
भारत मे पुरानी कारों की ज्यादा डिमांड हैं. भारत मे नई गाड़ियों से ज्यादा पुरानी कारें बेचीं जाती हैं. ऐसे में अगर आप भी एक पुरानी कार खरीदने का मन बना रहे हैं तो आप को उन डीलर्स से गाड़ी खरीदना चाहिए जिन्हें आप जानतें हों या फिर आपके जान पहचान बाले ने पहले से ही उस डीलर से गाड़ी खरीद चुकी हो. और अगर आप न किसी डीलर को जानतें हैं या फिर आपके किसी जान पहचान बाले ने किसी डीलर से गाड़ी नही खरीदी है तो आपको किसी डीलर पे भरोसा नही करना है. गाड़ी खरीदतें समय आपको उस डीलर से उस गाड़ी का सर्विस रिकॉर्ड मांग कर उस गाड़ी के बारे में पता कर सकतें हैं.
इन बातों का भी रखें ध्यान
गाड़ी खरीदते समय आपको कार के बारे में जानने बाला एक मेकेनिक साथ मे लेकर जाना चाहिए. अगर आपके पास कोई मेकैनिक नही है तो आपको गाड़ी के पेंट को चेक कर लेना चाहिए कि उस गाड़ी ने दोबारा तो पेंट नही हुआ है. अगर गाड़ी के सिर्फ आगे पीछे के बम्पर पेंट हुए है तो आप उस गाड़ी को खरीद सकतें हैं.
गाड़ी के टायर को गाड़ी के मीटर से मैच कर लेना चाहिए क्यों कि आपको यह पता होना चाहिए कि आजकल की गाड़ियों के टायर 50 से 70 हजार के किलोमीटर तक चलतें हैं. और ऐसे में गाडी के मीटर में किलोमीटर 40 हजार दिखाया गया है और उसके टायर ब्रांड न्यू है तो उसका मतलब उस गाड़ी का मीटर पीछे है. और साथ मे आपको यह भी ध्यान देना हैं की गाड़ी के गियर लिवर कैसे हैं या फिर गाड़ी के Break, Clutch और Accelerator Pedal की कंडीशन केसी है. अगर ज्यादा घिसे हैं तो मतलब कार बहुत ज्यादा चली है. कार का बोनट खोलकर आपको oil चेक करना चाहिए अगर ज्यादा कम है तो गाड़ी आयल खा रही है. गाड़ी के इंजन से आयल तो लीक नही है.
सर्विस सेंटर ले जाकर चेक जरूर कराना चाहिए
जिस गाड़ी को आप खरीद रहें हैं उस गाड़ी को ले जाकर सर्विस सेंटर में एक बार जरूर चेक करवाएं. इससे आप एक बेहतर गाड़ी को खरीद पाएंगे
इन सब छोटी छोटी बातों का ध्यान देकर आप एक अच्छी कार को खरीद सकतें हैं