Rewa Prayagraj Highway: महाकुंभ में जाने वाले यात्रीगण कृपया ध्यान दें, रीवा प्रयागराज हाईवे में रोंके जा सकते हैं वाहन
Rewa Prayagraj Highway Traffic Update: प्रयागराज महाकुंभ में 3 फरवरी को होने वाले बसंत पंचमी के स्नान को लेकर युद्ध स्तर पर शुरू हुई तैयारी रीवा प्रयागराज मार्ग में रोके जा सकते हैं वाहन
Rewa Prayagraj Highway: प्रयागराज महाकुंभ में मौनी अमावस्या के दिन हुई भगदड़ और रीवा प्रयागराज नेशनल हाईवे में लगे जाम के बाद अब अगले अमृत स्नान यानी 3 फरवरी बसंत पंचमी को देखते हुए युद्ध स्तर पर तैयारियां शुरू की गई है, पूरा प्रशासनिक अमला अलर्ट मोड पर है उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के पुलिस अधिकारी आपस में एक दूसरे के संपर्क में बने हुए हैं.
बता दें कि मौनी अमावस्या पर प्रयागराज में श्रद्धालुओं का सैलाब उम्र पड़ा था, जिसके कारण व्यवस्थाएं अस्त व्यस्त हो गई थी, पूरा नेशनल हाईवे जाम हो गया था प्रयागराज संगम नोज में भगदड़ की खबर भी सामने आई थी, जिसके बाद अब बसंत पंचमी यानी 3 फरवरी के दिन होने वाले अमित स्नान को लेकर विशेष तैयारी की गई है.
Rewa Prayagraj Highway में रोंके जा सकते हैं वाहन
बसंत पंचमी 3 फरवरी के दिन होने वाले शाही स्नान को लेकर फिर से आशंका जताई जा रही है कि प्रयागराज में भक्तों का जन सैलाब उमड़ सकता है, जिसको देखते हुए प्रशासन ने विशेष कदम उठाया है अगर प्रयागराज में जरूरत से ज्यादा भक्तों की भीड़ आती है तो ऐसे में मध्य प्रदेश के रीवा और प्रयागराज नेशनल हाईवे में स्थित जोगनिहाई, गढ़ और चाकघाट में वाहन को रोक दिया जाएगा.
ALSO READ: Diamond Mine Found In MP: मध्य प्रदेश के 35 गांव उगलेंगे हीरा, सर्वे में हुआ बड़ा खुलासा
चार स्थानों पर अधिकारी तैनात
अपर कलेक्टर सपना त्रिपाठी ने बताया की रीवा-प्रयागराज मार्ग (Rewa Prayagraj Highway) पर 4 स्थानों पर अधिकारियों के दल तैनात करके उन्हें तीर्थयात्रियों के लिए समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं. अपर कलेक्टर सपना त्रिपाठी ने बताया है कि तीर्थयात्रियों के अस्थायी रूप से ठहरने, भोजन, पानी वाल सुरक्षा व्यवस्था के लिए आवश्यक तैयारियां की जा रही है. वाहनों की पार्किंग के लिए भी स्थान निर्धारित करने को कहा गया है, होल्डिंग प्वाइंट पर अधिकारी तैनात किए गए हैं जो एक फरवरी से आगामी आदेश तक 24 घंटे उपस्थित रहकर समस्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित करेंगे.
One Comment