Business News

Village Business Idea In Hindi: गांव के लिए सबसे परफेक्ट बिजनेस आइडिया होगी सरकारी नौकरी जैसी कमाई

अपने गांव या शहर में रहकर ही शुरू करें खाद और बीज भंडार का यह बिजनेस एक साल में ही होगी सरकारी नौकरी जैसी कमाई लिए जानते हैं कैसे मिलेगा लाइसेंस - Village Business Idea

Village Business Idea In Hindi: अगर आप भी अपने गांव में रहकर कोई नया व्यापार शुरू करने की सोच रहे हैं और किसी बेहतरीन विलेज बिजनेस आइडिया (Village Business Idea) की तलाश में है तो आज हम आपको एक शानदार Business Idea के बारे में बताने जा रहे हैं.

जैसा कि आपको मालूम ही होगा कि भारत एक कृषि प्रधान देश है. यहां का किसान कभी भी खाली नहीं बैठता और अब खेत में कई तरह की फसलों की बुवाई का समय हो गया है. ऐसे में उर्वरक एवं कीटनाशक की दवाइयां में काफी मांग रहती है. बिना खाद, बीज, उर्वरक और कीटनाशक के आज के समय में खेती संभव ही नहीं है.

Gas Connection Kyc: गैस धारकों को 31 मार्च से पहले करना होगा यह काम, वरना नहीं मिलेगा गैस सिलेंडर

गांव के लिए सबसे अच्छा बिजनेस (Village Business Idea)

अगर आप अपने गांव में रहकर या गांव के आसपास किसी छोटे से शहर में खाद बीज भंडार की दुकान खोलते हैं तो यह किसी सरकारी नौकरी से काम नहीं है. इसमें आपको बीएससी केमेस्ट्री अथवा एग्रीकल्चर में एजुकेशन की डिग्री होना अनिवार्य है लेकिन अब दसवीं पास व्यक्ति भी इसकी दुकान खोल सकता है.

भारत के ग्रामीण क्षेत्रों में उर्वरक एवं कीटनाशक को आसानी से उपलब्ध कराने के लिए सरकार ने खास किस्म के डिप्लोमा को मान्यता दे दी है. भारत में सरकारी और प्राइवेट यूनिवर्सिटी में यह कोर्स उपलब्ध है डिस्टेंस लर्निंग प्रोग्राम के तहत भी आप इस कोर्स को कर सकते हैं यानी आप चाहे तो घर बैठे भी DAESI Diploma का कोर्स करके डिग्री ले सकते हैं.

Solar Rooftop Yojana: अब घर की छत पर सोलर पैनल लगाना हुआ आसान, बैंक करेगा फाइनेंस

शासन की मदद से दुकान में आएंगे ग्राहक

अगर आप यह कीटनाशक एवं उर्वरक की दुकान खोल लेते हैं तो DAESI Diploma के माध्यम से सरकार के द्वारा कीटनाशक दवाइयां के विक्रेता के तौर पर आपको लाइसेंस दे दिया जाएगा और फिर आपको अपनी दुकान पर कीटनाशक एवं दवाइयां का स्टॉक रखना होगा उर्वरक एवं दवाइयां बनाने वाली कंपनी खुद आपको अपना प्रोडक्ट उपलब्ध करवाएंगे शासन के निर्देशानुसार किसान आपके ही दुकान से उर्वरक एवं कीटनाशक खरीदेंगे

सरकारी नौकरी जैसी कमाई

अगर आप इस विलेज बिजनेस आइडिया (Village Business Idea) से अपने शहर या गांव में खाद बीज भंडार की या दुकान खोल लेते हैं तो कुछ ही महीनों में आप सरकारी नौकरी जैसी कमाई करने लगेंगे आज के समय में या व्यवसाय सबसे अधिक मुनाफा देने वाले व्यवसाय में से एक है.

गरीब कर्जदारों को लेकर जबलपुर हाईकोर्ट का बड़ा निर्णय, अदालत ने “कहा गरीब होना नहीं है कोई अपराध”

जरूर पढिए

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!