Toyota Fortuner को हर मामले में टक्कर दे सकती है टाटा की यह एसयूवी, फ़ीचर्स से लेकर दिखने में भी है शानदार
भारत के ऑटोमोबाइल बाजार में अब एसयूवी गाडियों को काफी पसंद किया जाता है. आज हम टाटा की सफारी के बारे में बात करेंगे जो हर मामले में कई गाड़ियों से लेकर फार्च्यूनर तक को तगड़ा कॉम्पटीशन दे सकती है.
Tata Safari VS Toyota Fortuner: भारत के ऑटोमोबाइल बाजार में अब एसयूवी गाडियों को काफी ज्यादा पसंद किया जाता है. अगर प्रीमियम गाड़ियों की बात करें तो फार्च्यूनर को आज सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है क्यों कि इसका लुक और रोड प्रेजेंट काफी ज्यादा तगड़ा है. इस एसयूवी के सेगमेंट में इस गाड़ी को टक्कर देने बाली आज कोई भी गाड़ी नही है.
लेकिन टाटा की एक गाड़ी ऐसी है जो फार्च्यूनर को कहीं न कहीं टक्कर दे रही है. जिन ग्राहक का वजट फार्च्यूनर से कम है उन्हें आज यही एसयूवी पसंद आ रही है. आइये टाटा Safari और टोयोटा Fortuner की एक दूसरे से तुलना करतें हैं और देखतें हैं कि कौन ज्यादा बेहतर फीचर्स देती है.
ALSO READ: Mahindra Bolero: महिंद्रा बोलेरो के Next Gen की यह फोटो ऑरिजनल है या फेक?, आइये जानतें हैं
फीचर्स
Tata Safari Features: टाटा सफारी में काफी ज्यादा फ़ीचर्स मिलतें जिनमे से Air Purifier, हीटेड कूल्ड कप होल्डर, ऑटो होल्ड इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, ड्यूल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, 360 डिग्री कैमरा, फ्रंट और पार्किंग सेंसर, टिल्ट और टेलीस्कोपिक स्टीयरिंग व्हील, कनेक्टेड कार फीचर्स, रिमोट AC On, Alexa
कम्पेटिबिलिटी, पेनोरमिक सनरूफ,साइड विंडो ब्लाइंड्स,फॉलो मी होम हेडलाइट, एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइट, एलईडी टेल लाइट,वेन्टीलेटेड सीट्स, एम्बिएंट लाइट, 12 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 10 स्पीकर, वायरलेस चार्जर, ADAS level 2 जैसे और भी कई फ़ीचर्स मिलतें हैं.
ALSO READ: Kawasaki Ninja ZX-10R: 19 लाख की इस बाइक के दीवाने हैं हर राइडर, जानें डिटेल
Toyota Fortuner Features: 8 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, रिवर्स कैमरा, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, क्रूज कंट्रोल, टिल्ट और टेलीस्कोपिक स्टीयरिंग व्हील, Find My Car, वेन्टीलेटेड सीट्स, All One Touch up And Down विंडो, एलईडी हेडलाइट, एलईडी टेल लाइट, 6 स्पीकर, वायरलेस चार्जर जैसे और भी कई फीचर्स मिलतें हैं.
कीमत और इंजन
Tata Safari Price: टाटा सफारी की शुरुआती कीमत 15.49 लाख एक्स-शोरूम से शुरू होकर 27.34 लाख रुपये एक्स-शोरूम है. सफारी में सिर्फ डीजल इंजन का विकल्प मिलता है जो मैनुअल के साथ ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आता है. पॉवर की बात करें तो टाटा सफारी में 168bhp की पॉवर और 350Nm का टॉर्क मिलता है.
Toyota Fortuner Price: टोयोटा फार्च्यूनर की कीमत 33.34 लाख रुपये एक्स-शोरूम से शुरू होकर 51.44 लाख रुपये एक्स-शोरूम है. फार्च्यूनर में डीजल के साथ साथ पेट्रोल का भी विकल्प मिलता है. यह दोनों इंजन ऑटोमेटिक के साथ मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ आते हैं.
डीजल इंजन के साथ यह एसयूवी 201bhp की पॉवर और 500Nm का टॉर्क जेनरेट करती है. और पेट्रोल इंजन के साथ टोयोटा फार्च्यूनर में 164bhp की पॉवर और 245Nm का टॉर्क मिलता है.
ALSO READ: Hyundai Alcazar 2024: टाटा सफारी और XUV 700 को कड़ी टक्कर देने जल्द लांच होगी यह SUV, जानें डिटेल
चीखती आवाजें की राय: Tata Safari और Toyota Fortuner अपने-अपने सेगमेंट में बेहतरीन गाड़ियां है. लेकिन फ़ीचर्स की बात करें तो टाटा सफारी में फार्च्यूनर की तुलना में काफी ज्यादा फीचर्स आतें हैं. लेकिन Fortuner की कीमत इतनी ज्यादा होने के वावजूद भी फ़ीचर्स कम मिलतें हैं.
जिन लोगों का वजट फार्च्यूनर का है और उन्हें फ़ीचर्स भी चाहिये वो लोग ज्यादातर सफारी या फिर कोई दूसरी गाड़ियों की तरफ चले जातें हैं.
2 Comments