Old Phone Scrap Policy: 5 साल बाद किसी काम का नहीं रहेगा आपका पुराना फोन! सरकार ने लागू की नई मोबाइल स्क्रैप पॉलिसी
5 साल बाद बंद हो जाएंगे आपके पुराने फोन सरकार ने लागू किया नया नियम लिए जानते हैं इस Old Phone Scrap Policy की खबर में कितनी है सच्चाई
Old Phone Scrap Policy: स्क्रैप पॉलिसी को लेकर अपने खबरें सुनी होगी कि 5 साल बाद पुराना फोन किसी काम का नहीं रहेगा जैसा कि आपको पता है कि कुछ राज्य ऐसे हैं जहां 10 साल से अधिक पुराने वाहनों को बंद कर दिया गया है जिसके मुताबिक 10 साल से अधिक पुराने वाहन अब व्हीकल स्क्रेपिंग पॉलिसी (Vehicle Scrappage Policy) के तहत प्रतिबंधित हो जाएंगे.
इसी तरह से सोशल मीडिया पर लगातार खबरें प्रसारित हो रही है कि ओल्ड फोन स्क्रैप पॉलिसी (Old Phone Scrap Policy In India) के तहत सरकार अब 5 साल से अधिक पुराने फोन और लैपटॉप को पूरी तरह से बंद कर देगी इस खबर में ऐसा दावा किया गया है कि 5 साल बाद आपका पुराना फोन किसी भी काम का नहीं रह जाएगा. नियम लागू होने के बाद फोन लैपटॉप टैबलेट आईपैड जैसी कोई भी डिवाइस 5 साल के बाद काम नहीं करेगी.
Car Maintenance Tips To Extend Your Vehicle’s Life: ऐसे रखें अपनी कार का देखभाल,
जब इस खबर का फैक्ट चेक किया गया तो पाया गया कि यह खबर पूरी तरह से फर्जी है, दरअसल सरकार के द्वारा ऐसा कोई भी नियम लागू नहीं किया गया है जिसके मुताबिक 5 साल बाद पुराना फोन बंद हो जाएगा. यह खबर सोशल मीडिया पर बिना किसी तथ्य और प्रमाण के प्रसारित की जा रही है.
Old Phone Scrap Policy News पूरी तरह से फर्जी है. हां अगर आपके फोन में SAR वैल्यू ज्यादा हो जाए तब जरूर आपके लिए यह फोन हानिकारक हो सकता है दरअसल जब कभी-कभी फोन ज्यादा पुराना हो जाता है तो इससे हानिकारक रेडिएशन निकलने लगता है और तब यह फोन आपके लिए बेहद ही नुकसानदायक सिद्ध हो सकता है अगर आपके फोन की SAR वैल्यू 1.6 W/Kg से ज्यादा नहीं होनी चाहिए इसके लिए आप अपने फोन में *#07# डालकर SAR वैल्यू चेक कर सकते हैं.
Realme 12 Pro 5G: रियलमी ने लांच किया DSLR जैसा कैमरा वाला फ़ोन, कीमत एकदम पॉकेट फ्रैंडली
2 Comments