Mauganj News: मऊगंज जिले मे खाख छान रही 1875 शिकायते, जिला बनने के बाद से नहीं हुआ निराकरण
मऊगंज पुलिस अधीक्षक कार्यालय में धूल खा रही 1875 शिकायतों की फाइल, जिला बनने के बाद से लेकर अब तक नहीं हुआ शिकायतों का निराकरण
Mauganj News: मऊगंज जिले में 1875 शिकायते खाक छान रही है क्योंकि जिला बनने के बाद फरियादियों के इन शिकायतों का निराकरण नहीं हुआ, तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यह कहते हुए मऊगंज जिला की घोषणा किए थे कि अब शिकायतकर्ताओं को 70 किलोमीटर दूर रीवा नहीं जाना पड़ेगा, मऊगंज जिले मे ही एसपी कलेक्टर बैठकर सिकायतो का निराकरण करेगें, पर जिस उद्देश्य से मऊगंज को जिला बनाया गया था सारे अरमान अधिकारियों के चौखट मे दम तोड़ रहे है.
ALSO READ: Mauganj News: विवादित आदेश के बाद बैक फुट में मऊगंज एसपी, तत्काल प्रभाव से निरस्त किया तबादला आदेश
पुलिस अधीक्षक कार्यालय में दी गई शिकायतों का नहीं हुआ निराकरण
मऊगंज पुलिस अधीक्षक की पदस्थापना होने के बाद 15 अगस्त 2023 से पुलिस अधीक्षक कार्यालय संचालित हो गया तब से न्याय की आस लगाकर पीडित पुलिस अधीक्षक के पास शिकायतें लेकर आ रहे हैं पर 15 आगस्त 2023 से पुलिस अधीक्षक कार्यालय में दी गई 1875 शिकायतों का निराकरण आज तक नही हुआ।पुलिस अधीक्षक कार्यालय से संबंधित थाना को भेजी गई पर उन सिकायतो का क्या हुआ फरियादियों को भी पता नही है.