MP News: चंबल नदी में छोड़े गए 32 घड़ियाल, जानिए वजह
घड़ियाल केंद्र में पल रहे 32 घड़ियालों को छोड़ा गया चंबल नदी में, अब तक 84 आजाद

MP News: मध्य प्रदेश के देवरी घड़ियाल केंद्र में पल रहे 32 घड़ियालों को श्योपुर स्थित चंबल नदी के पाली घाट पर उनके प्राकृतिक आवास में छोड़ा गया. इसमें से 17 फीमेल एवं 15 मेल घड़ियाल शामिल है.
अभी तक चंबल नदी के विभिन्न घाटों पर 84 घड़ियाल को आजाद किया जा चुका है, देवरी घड़ियाल केंद्र में पल रहे 2021 बैच के घड़ियालों में से 32 को चंबल नदी में छोड़ा गया है! शनिवार सुबह घड़ियालों को देवरी घड़ियाल केंद्र से पेटियो में पैक करके सुरक्षित वाहनों से श्योपुर जिले के चंबल नदी के पलीघाट पर ले जाया गया,वहां वन विभाग के अधिकारी वा कर्मचारियों की उपस्थिति में 32 घड़ियाल चंबल नदी में छोड़े गए.
हर वर्ष 200 अंडे देते है घड़ियाल
चंबल नदी किनारे रेत से हर साल घड़ियाल के 200 अंडे एकत्र किए जाते हैं. जिन्हें देवरी केंद्र में उचित तापमान पर रखा जाता है, मई से जून के बीच अंडों से बच्चे निकलने लगते है. करीब 3 साल बाद उन्हें चंबल में छोड़ा जाता है. देवरी केंद्र पर करीब 308 घड़ियाल पल रहे हैं इनमें से इस वर्ष 84 घड़ियालो को चंबल नदी में छोड़ा गया है. उन घड़ियालों को चंबल नदी में छोड़ा जा रहा है जिन्हें ढाई से 3 साल हो गए और उनकी लंबाई 120 सेंटीमीटर की हो चुकी है.