Rewa News: रीवा में 3 लाख 10 हजार रुपए कीमत की चोरी हुई 6 बाइक बरामद, चोरी की बाइकों से फर्राटे मार रहा था आरोपी
रीवा पुलिस के हाथ लगा आरोपी आधा दर्जन बाइक हुई बरामद, काफी समय से कर रहा था चोरी
Rewa News: रीवा जिले की समान थाना पुलिस ने एक ऐसे चोर को गिरफ्तार किया है जो तरह-तरह की बाइकों का शौकीन है और अपने शौक पूरे करने के लिए बाइक चोरी करता था. आरोपी रीवा शहर में चोरी की बाइक से फर्राटा मार रहा था इस दौरान शक के आधार पर पुलिस ने जब उसे गिरफ्तार किया तो पुलिस खुद हैरान रह गई.
ALSO READ: Rewa News: रीवा के हरिश्चंद्र पटेल को मिली बड़ी जिम्मेदारी, स्कूल शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश
आरोपी के पास से पुलिस ने 3 लाख 10 हजार रुपए कीमत की 6 बाइकों को बरामद किया है, आरोपी के खिलाफ रीवा के विश्वविद्यालय एवं समान थाना में कुल 7 अपराध विभिन्न धाराओं में दर्ज हैं. इसके बाद भी पुलिस ने कभी इससे पूछताछ नहीं की जब आरोपी चोरी की बाइक से घूमते हुए पकड़ा गया तब यह राज खुला.
ALSO READ: MP Uparjan 2024: मध्य प्रदेश के किसानों को बड़ी खुशखबरी, मुख्यमंत्री मोहन यादव ने दिया तोहफा
आरोपी कृष्णाजी रजक उर्फ कान्हा रजक पिता सुरेश कुमार रजक उम्र 22 वर्ष निवासी तुलसी नगर दुर्गा मंदिर के समीप थाना विश्वविद्यालय जो काफी दिनों से अपनें शौक पूर्ण करने के लिए बाईक चोरी की घटना को अंजाम दे रहा था. आरोपी नेहरू नगर मनगवां सहित संजय नगर एवं अलग-अलग जगह से कुल 6 बाइके चोरी किया था जिसे सामान पुलिस ने बरामद कर लिया है.
आरोपी दो वर्ष पहले से बाईक चोरी को अपना लाभ का धंधा बना लिया था. रीवा शहर में जगह-जगह पुलिस चेकिंग लगाई जाती है पर आरोपी अपने सातिराना अंदाज की वजह से पुलिस के हाथ नही लगा.