MP News: रीवा रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव को लेकर छलका चुरहट विधायक अजय सिंह राहुल का दर्द
मध्य प्रदेश के रीवा जिले में आयोजित हो रही रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव को लेकर चुरहट से विधायक अजय सिंह राहुल का दर्द छलका, उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर सरकार पर उन्हें निमंत्रण ना देने का आरोप लगाया है
MP News: मध्य प्रदेश के रीवा शहर में आज रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का आयोजन हो रहा है, जिसको लेकर शहर को आज दुल्हन की तरह सजाया गया है इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए लगभग 10 राज्यों के कई उद्योगपति पहुंचे हैं जिसमें मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव सहित रीवा विधायक उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला से लेकर तमाम बड़े दिग्गज नेता भी शामिल हुए हैं.
रीवा रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव को लेकर जोरो सोरों से प्रचार प्रचार भी किया जा रहा था लेकिन इसी बीच कांग्रेस के दिग्गज नेताओं में से एक माने जाने वाले चुरहट विधायक अजय सिंह राहुल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए उन्हें सरकार द्वारा इस बड़े कार्यक्रम में आमंत्रण ना देने का आरोप लगाया है.
ALSO READ: Rewa Regional Industry Conclave Live: रीवा रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव लाइव प्रसारण
चुरहट विधानसभा क्षेत्र से विधायक अजय सिंह राहुल कांग्रेस के दिग्गज नेताओं में से एक माने जाते हैं, और बड़ी बात यह है कि चुरहट विधानसभा क्षेत्र भी विंध्य क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सीधी जिले से ही है लेकिन इसके बावजूद भी शासन प्रशासन के द्वारा उन्हें इस रीवा रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव कार्यक्रम में आमंत्रित नहीं किया गया. इतना ही नहीं बल्कि सीधी सांसद को इस कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया है.
आज रीवा में आयोजित रीजनल इंडस्ट्रीज कॉन्क्लेव में विंध्य क्षेत्र से सभी जनप्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया जाना चाहिये था। यह आश्चर्यजनक और खेदपूर्ण है कि मुझे न तो इस आयोजन की जानकारी मिली और न ही कोई आमंत्रण राज्य सरकार की ओर से मिला।
— Ajay Singh (@ASinghINC) October 23, 2024
आज सुबह जिला प्रशासन सीधी ने मुझसे पूछा कि क्या मैं भाग ले रहा हूँ? कांग्रेस जनप्रतिनिधियों को ऐसे आयोजनों में शामिल करने की सरकार की मंशा नहीं है, वरना समय पर सूचना और आमंत्रण भेजा जाता। सरकारी आयोजनों में कांग्रेस विधायकों को न बुलाना अलोकतांत्रिक और जनविरोधी है।
— Ajay Singh (@ASinghINC) October 23, 2024
सरकार ने मुझे नहीं दिया आमंत्रण
रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव कार्यक्रम को लेकर पूर्व नेता प्रतिपक्ष और चुरहट विधायक अजय सिंह राहुल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि रीवा में आयोजित रीजनल इंडस्ट्रीज कॉन्क्लेव में विंध्य क्षेत्र से सभी जनप्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया जाना चाहिए था, यह आश्चर्यजनक और खेदपूर्ण है कि मुझे न तो इस आयोजन की जानकारी मिली और न ही कोई आमंत्रण राज्य सरकार की ओर से मिला”
ALSO READ: Rewa News: रीवा में आज होगी 5वी रीजनल इंडस्ट्री कांक्लेव, बघेली व्यंजन का स्वाद चखेंगे मेहमान
अजय सिंह राहुल ने कहा अलोकतांत्रिक और जनविरोधी
इस कार्यक्रम को लेकर उन्होंने आगे पोस्ट करते हुए लिखा कि “आज सवेरे जिला प्रशासन सीधी की ओर से मुझसे पूछा गया है कि क्या मैं इसमें भाग ले रहा हूं? जाहिर है कि कांग्रेस पार्टी से निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को ऐसे आयोजन में शामिल करने की सरकार की कतई मंशा नहीं है, यदि मुख्यमंत्री और सरकार चाहती तो यथासमय सूचना और आमंत्रण भेजा जाता। सरकारी आयोजनों में कांग्रेस के विधायकों को आमंत्रित न करना अलोकतांत्रिक और जनविरोधी है”.
2 Comments