Toyota Fortuner Base Model: 35 लाख रुपये मे घर लाएं टोयोटा फार्च्यूनर का बेस मॉडल, जानें डिटेल
Toyota Foruner के टॉप वेरिएंट की जानकारी तो हर जगह मिल जाती है लेकिन आज हम इस एसयूवी के बेस मॉडल के बारे में बात करेंगे. अगर आपका वजट 35 लाख है, तो भी आप Fortuner को खरीद सकतें हैं. आइये डिटेल से जानतें हैं
Toyota Fortuner Base Model: घरेलू बाजार में टोयोटा की फार्च्यूनर को काफी ज्यादा पसंद किया जाता है. ज़्यादातर लोग इसे स्टेटस सिंबल मानते हैं. कई लोगों का मानना है कि यह गाड़ी लेने के बाद इंसान की अलग ही पहचान बन जाती है. लेकिन कहीं न कहीं यह बात सत्य भी है.
क्योंकि टोयोटा फार्च्यूनर को बड़े बड़े नेता से लेकर दबंग लोग ज्यादातर इस्तेमाल करतें हैं. अगर आप भी फार्च्यूनर लेने का मन बना रहें हैं लेकिन वजट की वजह से अब तक नही ले पाए तो Fortuner Base Model भी खरीदना एक समझदारी का सौदा है.
आपने अक्सर देखा होगा कि ज्यादातर हर गाड़ी के टॉप मॉडल की चर्चा होती है. लेकिन आज हम फार्च्यूनर के बेस मॉडल की बात करेंगे. इस मॉडल में क्या क्या फ़ीचर्स मिलेंगें और यह वेरिएंट आप कितनी कीमत में खरीद सकेंगे. आइये जानतें हैं.
ALSO READ: बजट है 8 लाख से भी कम, तो घर ले आइये सबसे सस्ती एसयूवी, जानें डिटेल
Toyota Fortuner Base Model Price
टोयोटा फार्च्यूनर के शुरुआती मॉडल के कीमत की बात करें तो यह मॉडल आपको 33.43 लाख एक्स शोरूम में मिल जाएगा. लेकिन यह वेरिएंट पेट्रोल इंजन के साथ आता है. अगर आप fortuner Diesel Base Model लेना चाहतें हैं तो इसकी कीमत 35.93 लाख रुपये एक्स शोरूम है.
Toyota Fortuner Base Model Features
फार्च्यूनर के बेस मॉडल की बात करें तो इस मॉडल में अंदर बैठने पर आप ये पता नही कर पाएंगे कि यह टॉप मॉडल है या फिर बेस मॉडल. इस वेरिएंट में टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, क्रूज कंट्रोल, सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, फ्रंट आर्मरेस्ट, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल के अलावा लगभग सभी फीचर्स मिल जातें हैं.
ALSO READ: Nissan Petrol SUV: सलमान खान के बाद अब हर कोई खरीद पायेगा निसान पेट्रोल, जानें डिटल
Fortuner Base Model के बाकी फीचर्स की बात करें तो टिल्ट एंड टेलिस्कोपिक स्टेयरिंग व्हील्स, फ्रंट एंड रियर डिस्क ब्रेक, 17 इंच एलॉय व्हील्स, 2 Zone क्लाइमेट कंट्रोल, वैनिटी मिरर, रियर रीडिंग लैंप, रियर एसी वेंट्स, स्टेयरिंग व्हील्स कंट्रोल, स्टार्ट स्टॉप बटन, कूल्ड गल्वबॉक्स के अलावा बहुत सारे फीचर्स दिए गए हैं.
One Comment