थानेदार बनकर अनारकली ने ठगे 70 हजार रुपए, वर्दी जप्त कर पुलिस ने किया गिरफ्तार
Sidhi News: मध्य प्रदेश के सीधी जिले में ठगी का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां थानेदार बनाकर अनारकली नाम की एक महिला ने झाड़ू पोछा करने वाली शांति साकेत से ठगे 70 हजार रुपए
Sidhi News: मध्य प्रदेश के सीधी जिले में अनारकली ने खुद को थानेदार बताकर एक महिला से 70 हजार रुपए ठग लिए, दरअसल अनारकली ने खुद को सीधी जमोड़ी थाने का थानेदार बताकर एक महिला को सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा दिया और फिर उससे 70 हजार रुपए ठग लिए.
पीड़ित महिला काफी दिनों तक सरकारी नौकरी मिलने का इंतजार करती रही जब उसे आशंका हुई कि उसके साथ ठगी की घटना हुई है तो उसने सिटी कोतवाली पुलिस थाना में जाकर शिकायत दर्ज करवाई है इसके बाद पुलिस ने ठगी की घटना को अंजाम देने वाली महिला अनारकली को गिरफ्तार कर लिया है.
जानकारी के अनुसार जमोड़ी थाना क्षेत्र के ग्राम तेंदुआ निवासी शांति पति सूर्यदीन साकेत (35) वर्ष जिसकी मुलाकात 8 जुलाई को एक महिला से हुई जिसने महिला अनारकली ने खुद को सीधी के जमोड़ी थाने का थानेदार बताया और पूछा कि क्या तुम झाड़ू पोछा का काम कर लेती हो, तब शांति साकेत ने कहा हां मैं झाड़ू पोछा का काम कर लेती हूं.
ALSO READ: Mauganj News: मऊगंज जिले में खेत उगल रहे शव, सड़क के किनारे खेत में मिली युवक की लाश
बाद में अनारकली ने सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर महिला शांति साकेत को कहा कि किसी को बिना बताए ₹70000 दे दो तुम्हारी सरकारी नौकरी पक्की हो जाएगी, शांति साकेत सरकारी नौकरी की लालच में आकर उसे ₹70000 दे दिया लेकिन एक से दो महीने बीत गए पर कोई सरकारी नौकरी नहीं मिली.
बाद में पीड़ित महिला शांति साकेत अनारकली उर्फ रेखा साकेत के किराए के मकान पर गई और देखा की अनारकली थानेदार की वर्दी पहने हुए हैं वर्दी की नेम प्लेट में लिखा था जामिना अंसारी, इसके बाद रेखा ने पूछा यह किसका नाम है तब ठग महिला ने कहा मेरा यही नाम थाने में चलता है, बाद में रेखा साकेत काफी दिनों तक नौकरी के इंतजार में बैठी रही लेकिन नौकरी नहीं मिली जिसके बाद उसने सिटी कोतवाली थाने पहुंचकर रिपोर्ट लिखाई.
ALSO READ: मध्य प्रदेश में अब बिजली कंपनियों की खैर नहीं, आपूर्ति में गड़बड़ी पर हर्जाना ले सकेंगे उपभोक्ता
वर्दी जप्त कर पुलिस ने किया गिरफ्तार
ठगी का शिकार हुई महिला शांति साकेत की शिकायत पर सिटी कोतवाली थाना पुलिस के द्वारा नकली थानेदार रेखा साकेत उर्फ अनारकली उर्फ जामिना अंसारी को गिरफ्तार करते हुए आरोपी महिला के कब्जे से थानेदार की वर्दी सहित कई अन्य सामग्री को जप्त किया है, पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ BNS की धारा 205, 318(4) के तहत मामला दर्ज किया है.
ALSO READ: Rewa News: रीवा में एक तरफा प्यार में डूबे नेताजी, युवती को बनाया बंधक तीन आरोपी गिरफ्तार
2 Comments