Mauganj News: मऊगंज जिले में आयोजित होने जा रहा विशाल कवि सम्मेलन, विंध्य क्षेत्र और उत्तर प्रदेश के कवि करेंगे शिरकत
मऊगंज जिले के शासकीय हाई स्कूल रामपुर रतनगवा में आयोजित होने जा रहा विशाल कवि सम्मेलन, विंध्य क्षेत्र और उत्तर प्रदेश के कवि करेंगे शिरकत
Mauganj News: मऊगंज जिले में विशाल कवि सम्मेलन का आयोजन होने जा रहा है जिसमें शिरकत करने के लिए विंध्य क्षेत्र और उत्तर प्रदेश के जाने-माने कवि आएंगे, यह कार्यक्रम मऊगंज जिले के शासकीय हाई स्कूल रामपुर रतनगवा जिला मऊगंज में आयोजित होने जा रहा है, कवि सम्मेलन में राम लखन सिंह बघेल, कामता माखन, नीरज निर्मोही, उमेश लखन और ब्रिजेश सरल सहित उत्तर प्रदेश के भी कई कवि शिरकत करेंगे.
इस कार्यक्रम का आयोजन शिक्षक प्रभात कुमार पाण्डेय के सेवानिवृत्ति के अवसर पर विद्यालय परिवार हाई स्कूल रामपुर के द्वारा कराया जा रहा है, कार्यक्रम के संयोजक सत्य प्रकाश पाण्डेय कीर्ति कुमार पाण्डेय रवि शंकर पाण्डेय बालेंद्र कुमार पाण्डेय और पुनीत पाण्डेय है, कार्यक्रम के संबंध में जानकारी देते हुए आयोजकों ने बताया है कि यह कार्यक्रम 30 नवंबर 2024 को दोपहर 1:00 बजे से आयोजित होगा.
ALSO READ: MP News: पराली जलाने के मामले में अब्बल दर्जे पर मध्य प्रदेश, इस जिले से आए सबसे अधिक मामले
दरअसल वरिष्ठ शिक्षक प्रभात कुमार पाण्डेय 30 नवंबर को शासकीय सेवा से रिटायर होने जा रहे हैं ऐसे में इस पल को यादगार बनाने के लिए विशाल कवि सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है, इस संबंध में आयोजकों ने समस्त क्षेत्र और जिला वासियों से कार्यक्रम में पहुंचकर इसे सफल बनाने की अपील की है.
महत्वपूर्ण जानकारियां
- स्थान – शासकीय हाई स्कूल रामपुर रतनगवा जिला मऊगंज.
- आयोजक – विद्यालय परिवार हाई स्कूल रामपुर.
- समय – 30 नवंबर 2024 दोपहर 1:00 बजे से..
2 Comments