Madhya Pradeshmauganjनौकरी
Mauganj Rojgar Mela: मऊगंज जिले में आयोजित होने जा रहा रोजगार मेला, 7 कंपनियों में नौकरी का सुनहरा अवसर
मऊगंज जिले में 29 नवंबर को सुबह 11:00 से दोपहर 2:00 तक आयोजित होगा रोजगार मेला इच्छुक और योग्य उम्मीदवार कर सकते हैं आवेदन
Mauganj Rojgar Mela: मऊगंज जिले में रोजगार मेले का आयोजन होने जा रहा है जहां शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार से जुड़ने का सुनहरा अवसर प्राप्त होने जा रहा है इस रोजगार मेला के दौरान साथ कंपनियों में नौकरी का अवसर मिलेगा.
सेठ रधुनाथ प्रसाद महाविद्यालय हनुमना में 29 नवम्बर को सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक रोजगार मेला आयोजित किया जाना है रोजगार मेला मध्यप्रदेश संकल्प योजना के तहत आयोजित किया जा रहा है, जिसमें जिले के बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे.
मेले में 7 कंपनियों एवं नियोजकों द्वारा युवाओं का चयन किया जाएगा, मेले में शामिल होने के लिए विभिन्न कंपनियों हेतु युवक एवं युवतियों की आयु सीमा 18 से 48 वर्ष के बीच निर्धारित की गई है, आयु सीमा विभिन्न कंपनियों में अलग-अलग होगी.
ALSO READ: Mauganj Rape Case: मऊगंज जिले में मानवता हुई शर्मसार, जननी 108 एंबुलेंस के भीतर बंधक बनाकर दुष्कर्म
8000 से 25000 तक मिलेगा वेतन
रोजगार मेले के तहत चयनित होने वाले उम्मीदवारों को हर माह ₹8000 से लेकर ₹25000 तक वेतन मिलेगा, युवाओ को अपने साथ मूल अंकसूची तथा निवास प्रमाण पत्र की छायाप्रति, आधार कार्ड या वोटर आईडी, रोजगार कार्यालय का जीवित पंजीयन एवं नवीनतम दो पासपोर्ट साइज के फोटो लेकर आना अनिवार्य होगा.
उप संचालक रोजगार अनिल दुबे ने बताया कि रोजगार मेले में बोनटन टेक्नोमेक फर्नीचर प्रा. लि. इंदौर, द ई पाई डाट काम (हावेल्स सोलर प्लांट) रीवा, ग्रो फास्ट एग्रोटेक प्रा. लि. रीवा, प्रगतिशील बायोटेक रीवा, प्रगतिशील एग्रोटेक रीवा, एचडीएफसी लाईफ इश्योरेन्स लि. तथा एसआईएस सिक्युरिटी सर्विसेस सिंगरौली में रोजगार के अवसर उपलब्ध रहेंगे.
ALSO READ: Rewa Mauganj News: मऊगंज जिले पर मेहरबान हुए बाबा रामदेव, 5 हजार करोड़ रुपए इनवेस्ट करेंगी पतंजलि