Mauganj News: मऊगंज जिले में धान खरीदी में भारी अनियमितता, जिले के प्रभारी अनिल गुप्ता की भूमिका संदिग्ध
Mauganj News: मऊगंज जिले में धान खरीदी में भारी अनियमितता की शिकायत, जिले के प्रभारी की भूमिका संदिग्ध
Mauganj News: मध्य प्रदेश की मोहन सरकार खुद को लाख किसानों का हितैषी बात ले लेकिन मऊगंज जिले में जिनके मत्थे धान उपार्जन केंद्र संचालित हो रहे हैं वह सरकार के इन मंसूबों को ठेंगा दिखा रहे हैं, कुछ ऐसा ही मामला मऊगंज जिले के हर एक खरीदी केंद्र में देखने को मिल रहा है जहां खरीदी केंद्र प्रभारियों की शह पर चुपचाप व्यापारियों की धान खरीदी जा रही है इतना ही नहीं बल्कि निर्धारित वजन से अधिक धान किसानों से ली जा रही है.
लेकिन सब कुछ जानते हुए भी मऊगंज जिले के प्रभारी अनिल गुप्ता चुपचाप मौन बैठे हुए हैं, इसके बाद अब अनिल गुप्ता की भूमिका भी संदिग्ध दिखाई दे रही है. दरअसल किसानो की फसल का उचित मूल्य दिलाए जाने के उद्देश्य से सरकार खरीदी केदो के माध्यम से धान की खरीदी कर रही है लेकिन मऊगंज जिले में धान खरीदी केदो में भारी अनियमितता देखने को मिल रही है
कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है जिले के हनुमना स्थित नयागांव पाती पांती धान खरीदी केंद्र से जहां भारी अनियमितताओं के साथ-साथ चुपके से उत्तर प्रदेश से आने वाले व्यापारियों की धन भी खरीदी जा रही है.
ALSO READ: Rewa News: इस ट्रेन को लेकर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मिले रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा
दरअसल जिले के हनुमान स्थित नयागांव पाती पांती धान खरीदी केंद्र (राधेश्याम वेयर हाउस) में मौजूद खरीदी केंद्र प्रभारी रजनीश मिश्रा ने कहा हां यहां किसानों के साथ-साथ व्यापारियों की भी धान खरीदी हो रही है जिसको बताना है बता दो, दरअसल नयागांव पाती पांती धान खरीदी केंद्र में भारी अनियमितता की शिकायत मिली थी जिसके बाद मौके पर मौजूद खरीदी केंद्र प्रभारी रजनीश मिश्रा से जब इस संबंध में सवाल जवाब किया गया तो रजनीश मिश्रा भड़क उठे.
वजन से अधिक की हो रही धान खरीदी
हनुमान स्थित नयागांव पाती पांती धान खरीदी केंद्र में ऐसी शिकायत मिल रही थी कि यहां शासन द्वारा निर्धारित 40 किलो 500 ग्राम निर्धारित वजन से अधिक की धान खरीदी हो रही है जिसके बाद जब हमारी टीम मौके पर पहुंची तो देखा कि धान खरीदी केंद्र प्रभारी रजनीश मिश्रा की मौजूदगी में किसानों से 40 किलो 700 से 900 ग्राम तक की धान का वजन कराया जा रहा है. इसके बाद इस संबंध में खरीदी केंद्र प्रभारी रजनीश मिश्रा से सवाल किया गया तो है भड़क उठे उन्होंने कहा जिससे शिकायत करनी है कर दो…. कैमरा बंद होते ही रजनीश मिश्रा ने कहा अनिल गुप्ता को भी हिस्सा जाता है लेकिन जैसे ही दोबारा कैमरा चालू किया गया तो रजनीश मिश्रा फिर से चुप हो गए.
फिलहाल तो जिले के गौरी स्थित धान खरीदी केंद्र में अनियमितता की शिकायत पर पहुंचे मऊगंज कलेक्टर अजय श्रीवास्तव ने कृषि विभाग के RAEO श्रीकांत त्रिपाठी को निलंबित कर दिया है वही समिति प्रबंधक और प्रशासक को शो कॉज नोटिस जारी किया है, अब देखना यह है कि नयागांव पाती स्थित धान खरीदी केंद्र प्रभारी रजनीश मिश्रा पर कलेक्टर और जिले के प्रभारी अनिल गुप्ता के द्वारा क्या कार्रवाई होती है
ALSO READ: MP School Fees: एमपी में निजी स्कूलों की मनमानी पर ब्रेक, अब अलग से नहीं ले सकेंगे बस फीस
3 Comments