Business News

Airtel New Recharge Plan: महंगे प्लान से छुटकारा, एयरटेल लेकर आया सिर्फ Voice Call और SMS बाला प्लान

TRAI ने हालहि में टेलिकॉम कंपनियों के लिये ये अनिवार्य किया था कि ऐसा प्लान लेकर आये जिसमे SMS और वॉइस कॉल बेनिफिट्स हो. इसका सीधा फायदा उन्हें होगा जिसे डेटा की कोई जरूरत नही होती. आइये डिटेल से Airtel New Recharge Plan के बारे में जानतें हैं.

Airtel New Recharge Plan: आज भी ज्यादातर लोग ऐसे हैं जिन्हें मोबाइल डेटा की जरूरत नही होती. उन्हें बस इतना चाहिए कि उनके फ़ोन में किसी को कॉल कर सके और एसएमएस भेज सकें. लेकिन सभी टेलीकॉम कंपनियों ने ऐसे प्लान लांच किए थे,

Airtel New Recharge Plan

जिसमें डेटा लेना ही पड़ेगा भले ही आपके फोन में इंटरनेट की सेवा न हो. ऐसे में उन्हें फालतू में डेटा का भी पैसा देना पड़ता था और उनके पॉकेट में ज्यादा बोझ पड़ता था. इसलिए TRAI ने टेलीकॉम कंपनियों को ये निर्देश दिया था कि,

ऐसे भी प्लान लेकर आये जिनमे सिर्फ वॉइस कॉल और SMS बेनिफिट्स हो. इसलिए एयरटेल ने ऐसा प्लान लांच किया है जिसमे डेटा के अलावा सभी सुविधा मिल सकेगी. आइये Airtel New Recharge Plan के बारे में जानतें हैं.

Airtel New Recharge Plan

आपको बता दें कि एयरटेल ने ऐसा कोई नया प्लान नही उतारा है बल्कि पुराने प्लान को TRAI के निर्देश के अनुसार मॉडिफाइड करके नए प्लान्स को पेश किया है. इस प्लान में आपको वॉइस कॉल और एसएमएस की सुविधा मिलेगी. जिन लोगो को डेटा की जरूरत नही थी उनके लिए यह प्लान एक बढ़िया विकल्प है.

Airtel New Recharge Plan

ALSO READ: आज लांच होगा Samsung S25 Series, मिलेंगें कई Best Features, कीमत हुई लीक

कितने रुपये का है Airtel New Recharge Plan

एयरटेल के 509 रुपये बाले प्लान में 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ 900 एसएमएस और अनलिमिटेड वॉइस मिलेगा. इसके अलावा इस प्लान को लेने पर आपको एडिशनल बेनिफिट्स जैसे 24/7 अपोलो सर्कल मेम्बरशिप, फ्री हेलो ट्यून, फ्री कॉन्टेंट मिलेंगे.

Airtel New Recharge Plan

इसके अलावा अगर आप पूरे एक साल बाला प्लान लेना चाहतें हैं तो आपको 1,999 रुपये देना होगा जिसमें आपको 365 दिन की वैलिडिटी के साथ अनलिमिटेड वॉइस कॉल और 3600 एसएमएस मिलेगा.

ALSO READ: Hyundai Ioniq9 SUV हुई Auto Expo 2025 मे शोकेस, मिल रहे कई Best Features, जल्द होगी लांच

Airtel New Recharge Plan में ऐसे ग्राहकों को मिलेगा फायदा

इस Airtel Recharge Plan से फायदे की बात करें तो, अगर आप गाँव या देहात में रहतें हैं जहां आपको सिर्फ कॉल की जरुरत पड़ती है. ऐसे में ये प्लान आपके लिए बेहतर रहेगा. हालांकि इन प्लान की कीमत ज्यादा है और कंपनियों को इन्हें और भी सस्ता करना चाहिए.

इस प्लान में उन लोगों को भी फायदा मिलेगा जिनके स्मार्टफोन में 2 सिम लगी हैं लेकिन एक सिम को चालू रखना चाहतें हैं और दूसरे सिम से डेटा का इस्तेमाल करतें हैं. सिम बंद न हो और यह चाहतें हैं कि उस सिम में कॉल और SMS आ सके. जिसके लिए उन्हें डेटा प्लान बाला रीचार्ज करना पड़ता है. लेकिन अब कुछ हद तक निजात मिल सकेगी.

ALSO READ: Best Looking Scooter Suzuki Access E हुई Bharat Mobility 2025 में शोकेस, जानें डिटेल

जरूर पढिए

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!