Mahindra Bolero Neo Finance Plan: मात्र 12,744 रुपये की मासिक क़िस्त में घर लाएं Affordable SUV
Affordable SUV की बात करें तो घरेलू बाजार में सबसे सस्ती एसयूवी महिंद्रा बोलेरो है. अगर आप इसे खरीदने का प्लान बना रहें हैं तो Mahindra Bolero Neo Finance Plan के बारे में जान लीजिए
Mahindra Bolero Neo Finance Plan: भारतीय बाजार की स्वदेशी और पॉपुलर कार निर्माता कंपनी महिंद्रा की तरफ से सबसे Affordable एसयूवी के तौर पर Bolero और Bolero Neo को ऑफर किया जाता है. इस एसयूवी की खास बात यह है कि,
यह हर तरीके के रास्ते मे आसानी से चल सकती है. जिस वजह से ग्रामीण लोग इसे ख़रीदना ज्यादा बेहतर समझतें हैं. अगर आप इस एसयूवी को ख़रीदने का प्लान बना रहें हैं तो आइये Mahindra Bolero Neo Finance Plan के बारे में जान लेतें हैं.
Mahindra Bolero Neo Finance Plan
अगर आप को यह पता चले कि मात्र 12,744 रुपये की मासिक क़िस्त में एक एसयूवी के मालिक बन सकतें हैं. तो शायद आप खुशी से झूम उठेंगे. और यह जानने की कोशिश करेंगें की कैसे इतनी आसान सी मासिक क़िस्त में एक एसयूवी को खरीदा जा सकता है.
चलिए आज जानतें हैं कि महिंद्रा बोलेरो को कितनी डाउन-पेमेंट और कितने साल की मासिक क़िस्त में खरीदा जा सकता है.
ALSO READ: Hyundai Ioniq9 SUV हुई Auto Expo 2025 मे शोकेस, मिल रहे कई Best Features, जल्द होगी लांच
जानिए Mahindra Bolero Neo की कीमत
महिंद्रा बोलेरो का लक्सरी वैरिएंट Bolero Neo के बेस मॉडल को अगर आप घर लाने का प्लान बना रहें हैं तो पहले कीमत जान लीजिए.
महिंद्रा बोलेरो निओ के बेस मॉडल की एक्सशोरूम कीमत 9.95 लाख रुपये है. जो ऑन-रोड दिल्ली में लगभग 11,24,898 रुपये में मिलती है. अब आइये महिंद्रा बोलेरो निओ फाइनेंस प्लान के बारे में जान लेतें हैं.
जानिए Mahindra Bolero Neo Finance Plan
अगर आप Bolero Neo Base Model के लिए 350000 रुपये का डाउन-पेमेंट करतें हैं और 7 साल के लिए इस एसयूवी को फाइनेंस करातें हैं. अगर बैंक आपको 9.70 फीसदी ब्याज की दर से आपकी बोलेरो को फाइनेंस करता है तो 7 साल के लिए Bolero Neo के बेस मॉडल की 12,744 रुपये की मासिक क़िस्त बनेगी.
जिसमे आप का बैंक से लिया गया लोन 7,74,898 रुपये है और आप 7 साल में हर महीने 12,744 रुपये की मासिक क़िस्त देकर बैंक को पूरे 10,70,496 रुपये देंगे. जो आपका Payable Amount है.
One Comment