Prayagraj Mauganj Sidhi Railway Line: प्रयागराज मऊगंज सीधी रेलवे लाइन की मांग, लोगों ने सांसद की जमकर की तारीफ
Prayagraj Sidhi Railway Line: सीधी सांसद राजेश मिश्रा द्वारा सदन में उठाई गई प्रयागराज मऊगंज सीधी रेलवे लाइन को लेकर लोगों ने संसद की जमकर तारीफ की है

Prayagraj Mauganj Sidhi Railway Line: रीवा मिर्जापुर रेल लाइन की मांग लगभग 30 वर्षों से चली आ रही थी जो अब तक भी पूरी नहीं हो पाई है लेकिन इसी बीच सीधी सांसद राजेश मिश्रा (Sidhi Sansad Rajesh Mishra) ने सदन में एक बड़ा मुद्दा उठाया था, जिस पर उन्होंने प्राथमिकता के साथ प्रयागराज मऊगंज सीधी रेलवे लाइन (Prayagraj Mauganj Sidhi Railway Line) का जिक्र करते हुए उसके फायदे बताए थे.
बता दें कि रीवा मिर्जापुर रेल लाइन (Rewa Mirzapur Railway Line) जिसको लेकर ऐसा माना जा रहा था कि इस बार जारी हुए रेलवे बजट के दौरान यह रेलवे लाइन स्वीकृत हो सकती है लेकिन रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा के द्वारा प्राथमिकता के साथ इसकी मांग तक नहीं उठाई गई, जिसके कारण अब भी यह रेलवे लाइन प्रोजेक्ट गर्त में है. लेकिन सीधी सांसद राजेश मिश्रा ने चुनाव जीतने के कुछ ही महीने बाद प्रयागराज मऊगंज सीधी रेलवे लाइन की मांग उठाते हुए कई फायदे बताए थे.
ALSO READ: BSNL Recharge Plan: बीएसएनएल के 30 दिन वाले रिचार्ज प्लान में मचाई धूम, कम कीमत में भी बंपर फायदे
सीधी सांसद की जमकर तारीफ
सीधी सांसद राजेश मिश्रा ने पहली बार सांसद बनने के दौरान ही अपने काम को बखूबी समझ लिया, और प्राथमिकता के साथ सदन में प्रयागराज से मऊगंज सीधी मडवास अनूपपुर होते हुए नागपुर के लिए नई रेलवे लाइन की मांग को उठाया था. उन्होंने कहा था कि यह रेलवे लाइन अगर बन जाती है तो सीधी मऊगंज सहित तमाम क्षेत्र के लोगों को इससे बड़ा फायदा होने वाला है.
सीधी सांसद राजेश मिश्रा की इस मांग पर सीधी सहित मऊगंज जिले के लोगों ने उनकी जमकर तारीफ की है ऐसा इसलिए क्योंकि पहली बार ही कुर्सी पर बैठने के दौरान उन्होंने इस बड़ी और महत्वपूर्ण रेलवे लाइन की मांग को बड़ी ही प्रमुखता के साथ सदन में उठाया था.
प्रयागराज मऊगंज सीधी रेलवे लाइन प्रोजेक्ट
ऐसा पहली बार हुआ है कि सदन में प्रयागराज सीधी बाय मऊगंज रेलवे लाइन (Prayagraj Mauganj Sidhi Railway Line) का मुद्दा उठाया गया हो दरअसल यह रेलवे लाइन दो राज्य को आपस में जोड़ेगी, इतना ही नहीं बल्कि इस क्षेत्र के हजारों बेरोजगारों को रोजगार भी मिलेगा, फिलहाल अभी इस रेलवे लाइन को स्वीकृत होने में कई वर्षों का समय लग सकता है.
One Comment