MP News: मऊगंज जिले की बच्ची से राजधानी भोपाल में दुष्कर्म, पिता मांग रहा कार्यवाही की भीख
Bhopal Rape Case: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से सामने आई दिल दहला देने वाली घटना, मऊगंज जिले की नाबालिक आदिवासी बच्ची से हुई दुष्कर्म की वारदात, न्याय की भीख मांग रहा पिता - Bhopal Shyamala Hills Police Station

MP News: मऊगंज जिले की एक नाबालिक आदिवासी बच्ची से दुष्कर्म का मामला सामने आया है, यह पूरा घटनाक्रम उस जगह हुआ है जहां से पूरे मध्य प्रदेश का संचालन होता है जी हां राजधानी भोपाल (Bhopal Rape Case) से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जिसमें मऊगंज जिले की एक आदिवासी नाबालिक 14 साल की बच्ची से दुष्कर्म और घिनौना कृत्य की वारदात हुई है.
दरअसल मऊगंज जिला निवासी एक आदिवासी परिवार मजदूरी करने के उद्देश्य से राजधानी भोपाल में रह रहा था, पिता मजदूरी करके अपने बच्चों का पालन पोषण कर रहा था, लेकिन इसी बीच उसकी 14 साल की बच्ची को दरिंदों ने अपना शिकार बना लिया, यह पूरा घटनाक्रम राजधानी भोपाल के श्यामला हिल्स थाना भोपाल (Shyamala Hills Police Station Bhopal) क्षेत्र से सामने आई है.
ALSO READ: Mauganj News: मऊगंज जिले के इन जगहों पर लागू हुई नो एंट्री, प्रवेश करने पर लगेगा जुर्माना
इस तरह से दिया गया घटना को अंजाम
दरअसल पीड़ित पिता भोपाल स्थित लोकरंजन मेले में अपने गांव के ही एक परिचित से 30 जनवरी को मिलने गया था, इस दौरान उसी दुकान पर भगवान सिंह मेवाडा (Bhagwan Singh Mewar) सहित एक उसका अन्य साथी आया, दरअसल मजदूरी के संबंध में बच्ची और पिता से दोनों आरोपियों की पहचान थी,
पीड़ित पिता ने बताया कि मेले में भीड़ काफी ज्यादा थी इस दौरान मेरी बच्ची को दोनों आरोपी पार्किंग में ले जाकर उसके साथ घिनौना कृत किया, बच्ची ने विरोध किया तो आरोपियों ने उसके साथ मारपीट भी की और फिर पिता को भी धमकी दी, जब पिता ने पूछा की बच्ची को लेकर कहां गए थे तो पिता के साथ भी जाति सूचक शब्दों का प्रयोग किया गया.
कार्यवाही की भीख मांग रहा पिता
पिता ने बताया कि इस कृत्य के बाद मेरी बच्ची गुमसुम रहने लगी और वह बीमार पड़ गई, जब एक सप्ताह बाद बच्ची को डॉक्टर के यहां ले गए तो डॉक्टर ने बच्ची से पूछा इसके बाद बच्ची ने पूरी कहानी बताई.
इस पूरे घटनाक्रम का सबसे हैरान करने वाला हिस्सा वह था जब पिता अपनी बच्ची को लेकर को श्यामला हिल्स पुलिस थाना भोपाल पहुंचा, लेकिन पुलिस आरोपियों पर कार्यवाही करने की जगह दोपहर 3:00 से रात्रि 12:00 तक पीड़ित पिता और बच्ची को आरोपियों की तरह थाने में बैठ कर रखा और फिर आधी रात को थाने से भगा दिया.
ALSO READ: Mauganj News: मऊगंज जिले में ऑटो चालक ने पेश की ईमानदारी की मिसाल, लौटाई महिला की अमानत
बड़े संगठन से जुड़े आरोपियों के तार
पीड़ित पिता का कहना है कि आरोपियों का संबंध सत्ता पक्ष के किसी बड़े संगठन से है जिसके कारण पुलिस उन पर कार्यवाही नहीं कर रही है, पिता कई दिनों तक पुलिस थाना सहित अधिकारियों की चौखट पर नाक रगड़ता रहा लेकिन न्याय नहीं मिला, अंत में थक हार कर वह अपने गृह जिला मऊगंज पहुंचा जहां 20 फरवरी 2025 को जीरो पर मामला दर्ज हुआ.
धमकी से डरा हुआ है परिवार
पीड़ित परिवार के मुताबिक आरोपी लगातार परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं और राजीनामा करने के लिए लगातार उन पर दबाव बनाया जा रहा है, फिलहाल इस पूरे घटनाक्रम के संबंध में मऊगंज अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनुराग पांडे ने कहां है कि अगर धमकी मिल रही है और शिकायत आती है तो उस पर भी कार्यवाही की जाएगी.
मऊगंज थाने में दर्ज हुआ मामला
जब राजधानी भोपाल में पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिला तो वह भारी उम्मीद के साथ अपने गृह जिला मऊगंज पहुंचा जहां मऊगंज पुलिस थाने में जीरो पर मुकदमा दर्ज किया गया है, जिस पर पुलिस ने भगवान सिंह मेवाडा सहित एक अन्य पर धारा 70(2),63,64(1)(2),65(1),296,115,351(2) BNS 3/4 पास्को एक्ट एवं 3(1)(द ),3(1)(घ),3(1)(क),3(1)(ड) SCST एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया है.