मध्यप्रदेश न्यूज़: जमींदोज होगा यह पूरा शहर, 22 हजार मकान और बिल्डिंग होंगे धराशायी
मध्यप्रदेश न्यूज़: एमपी में एक बड़ा शहर जमींदोज होगा जिसमें 22 हजार के करीब मकान और बिल्डिंगों पर बुलडोजर चलाया जाएगा. आइये डिटेल से जानतें हैं.

मध्यप्रदेश की बड़ी खबर: एमपी में एक बड़े शहर पर बुलडोजर चलने वाला है. जिसमे पूरे शहर को जमींदोज किया जाएगा. 22 हजार से अधिक मकानों और बिल्डिंगों को ध्वस्त कर दिया जाएगा. मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले के मोरबा का यह हाल किया जाएगा.
मोरबा को कोयले की वजह से हटाया जाएगा जहां जमीन के नीचे सैकड़ों मिलियन टन कोयला दबा है. इसी कोयले को निकालने के लिए मोरबा शहर को जमीदोंज किया जा रहा है.
ALSO READ: Mp Weather News: मध्यप्रदेश में भी दिखा बर्फबारी का असर, 3 डिग्री तक लुढ़का पारा
सिंगरौली के मोरबा की जमीन में दबा है सैकड़ों मिलियन टन कोयला
मोरवा पहले से ही आर्थिक आमदनी देने के मामले में सबसे आगे है. इस शहर में रेलवे स्टेशन और कोल माइंस (Coal mining) है. ईसी शहर में जमीन के नीचे सबसे अधिक कोयला मौजूद है. यही कारण है कि मोरबा शहर का विस्थापन किया जा रहा है.
जो पूरे एशिया का सबसे बड़ा नगरीय क्षेत्र का विस्थापन है. इस शहर के लगभग 50 हजार रहवासियों को यहां से विस्थापित किया जाएगा जो उनके लिए काफी पीड़ादायी है.
आप को बता दें की रहवासियों की शिफ्टिंग का काम जल्द शुरू किया जाएगा. इस विस्थापन में लगभग 35 हजार करोड़ रुपए मुआवजा के रूप में देने का अनुमान लगाया जा रहा है.
ALSO READ: Rewa News: रीवा के एलजी शोरूम में लगी भीषण आग, करोड़ों का सामान जलकर खाक
3 Comments