Business News

Tesla से किन कंपनियों को खतरा? क्या है टेस्ला का Master Plan

टेस्ला के भारत मे आने से कई सारी कंपनियां ऐसी हैं जिन्हें खतरा हो सकता है. और बाकी कार निर्माता तो ऐसे भी हैं जिन्हें डरने की जरूरत नही है. आइये डिटेल से जानतें हैं कि Tesla से किन कंपनियों को खतरा? और क्या है सरकार की नई इलेक्ट्रिक वाहन पॉलिसी.

WhatsApp Group Join Now

Tesla से किन कंपनियों को खतरा: भारत मे जल्द टेस्ला की इंट्री होने वाली है. और यह खबर तो आप सभी को होगी ही. लेकिन मार्केट में ऐसी खबरें भी चलने लगी हैं कि टेस्ला के आने से कई भारतीय कंपनियों को दिक्कत हो सकती है. क्योंकि टेस्ला की गाड़ियों का भारत के कई ग्राहक पहले से ही इंतजार कर रहे थे.

Tesla से किन कंपनियों को खतरा? क्या है टेस्ला का Master Plan
Tesla से किन कंपनियों को खतरा?

और जब टेस्ला की एंट्री होने वाली है तो ऐसे में कई ग्राहक टेस्ला की कारों की ख़रीदेंगे. कई लोगों का कहना है कि Tesla के आने से भारतीय कंपनीं जैसे टाटा और महिंद्रा को काफी नुकसान होगा. आइये आज आसान से शब्दों में जानने की कोशिश करतें हैं कि टेस्ला की गाड़ियों का मुकाबला किन गाड़ियों से होगा. क्या टाटा और महिंद्रा को टेस्ला के आने से नुकसान होगा. Tesla से किन कंपनियों को खतरा हो सकता है.

सरकार की नई इलेक्ट्रिक वाहन पॉलिसी

अगर सरकार की नई इलेक्ट्रिक वाहन पॉलिसी (government ev policy) की बात की जाए तो उसके तहत 35,000 डॉलर से ज़्यादा कीमत वाली ईवी गाड़ियों पर 15% का आयात शुल्क लगेगा. सरकार के इस पॉलिसी के तहत, कार निर्माताओं को सालाना मात्र 8,000 ही ईवी वाहन के आयात की अनुमति होगी.

ALSO READ: Rewa Electric Bus: रीवा मऊगंज सीधी चित्रकूट के बीच दौड़ेंगी इलेक्ट्रिक यात्री बसें, बनाया जाएगा चार्जिंग स्टेशन

Tesla के भारत मे आने से Tata और Mahindra को होगा नुकसान?

देखिए अगर आसान भाषा मे समझने की कोशिश करें तो आयात की गई इलेक्ट्रिक गाड़ियों में सरकार उन्ही गाड़ियों पर सब्सिडी देगी जिनकी कीमत 35000 डॉलर है. जो भारतीय रुपये में लगभग 30.50 लाख रुपये होती है. इसका मतलब यह है कि जिन गाड़ियों की कीमत 30.50 लाख या उससे ज्यादा है,

उन्ही पर सरकार सब्सिडी देगी. और रही बात टाटा और महिंद्रा की तो इन दोनों कंपनियों के पास इस कीमत से कम कीमत वाली इलेक्ट्रिक गाड़ियां हैं. इसलिए इन दोनों कंपनियों को तो कोई बड़ा नुकसान नही होगा. रही बात महिंद्रा की इलेक्ट्रिक कार में से सबसे ज्यादा कीमत वाली,

एसयूवी की तो XEV 9e के टॉप मॉडल की कीमत 30.50 लाख एक्सशोरूम है. लेकिन फिर भी टेस्ला के आने से इस गाड़ी को भी कोई खासा असर नही पड़ेगा. क्योंकि TESLA 35000 डॉलर या फिर इससे ज्यादा कीमत मे आने वाली गाड़ियों को लॉन्च करेगी. जिससे भारतीय कंपनियों को नुकसान नहीं होगा.

ALSO READ: Ola Electric करेगी पुनः 1000 कर्मचारियों की छंटनी, जानिए क्या है वजह

Tesla से किन कंपनियों को खतरा?

टाटा और महिंद्रा को टेस्ला के आने से कोई खास फर्क नही पड़ेगा क्योंकि Mahindra XEV 9e के अलावा टाटा और महिंद्रा के पास 30.50 लाख की कीमत से भी कम कीमत वाली इलेक्ट्रिक गाड़ी है. और जिन गाड़ियों की कीमत 30.50 लाख से ज्यादा है जैसे कि प्रीमियम ब्रांड, उन कंपनियों को टेस्ला के आने से परेशानी हो सकती है.

ALSO READ: 55 हजार मासिक क़िस्त देने का है वजट, तो आज ही घर लाएं टोयोटा फार्च्यूनर

जरूर पढिए

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!