Business NewsMadhya Pradeshmauganj

Mauganj News: मऊगंज जिले को मिलने जा रहे नए FRV वाहन, अब डायल 112 करने पर पहुंचेगी पुलिस

MP Dial 112 News: मऊगंज जिले को मिलने जा रही 6 नई डायल 112, 5 सालों से ज्यादा समय से चल रही कंडम वाहनों से मिलेगी निजात

WhatsApp Group Join Now

Mauganj News: मऊगंज जिले को “9 दिन चले अढाई कोस” अर्थात कंडम पुलिस डायल 100 वाहनों से निजात मिलने जा रही है, क्योंकि राज्य सरकार के द्वारा मऊगंज जिले को 6 नए FRV (फास्ट रिस्पांस व्हीकल) वाहन मिलने जा रहे हैं, इस बार सरकार के द्वारा नियम में कुछ बदलाव किया गया है अब डायल 100 नहीं डायल 112 करने पर आपके पास पुलिस आएगी.

मऊगंज जिले में लंबे समय से बदहाली की शिकार पुलिस डायल 100 वाहन की पहचान अब डायल 112 से होगी, क्योंकि सरकार के द्वारा नई FRV (फास्ट रिस्पांस व्हीकल) वाहन को नेशनल एमरजैंसी नंबर 112 से जोड़ा जा रहा है.

ALSO READ: Mauganj News: सीधी जिले के युवक कर रहे थे कफ सिरप की तस्करी, मऊगंज पुलिस ने किया गिरफ्तार

अब डायल 112 करने पर पहुंचेगी पुलिस – MP Dial 112

मध्य प्रदेश में यदि कोई डायल 100 पर फोन करता है तो उसकी फोन कॉल को डायल 112 में डाइवर्ट किया जाएगा, जहां से जरूरत के हिसाब से मेडिकल इमरजेंसी और फायर ब्रिगेड की कॉल को भी ट्रांसफर किया जा सकेगा, ऐसा इसलिए ताकि किसी भी आपातकालीन स्थिति में लोगों को अलग-अलग नंबर याद करने की झंझट न रहे.

मऊगंज जिले को मिले 6 नए FRV वाहन

मऊगंज जिले को अब 5 की जगह 6 नए FRV वाहन मिलने जा रहे हैं, अब तक 5 वाहनों से ही पूरे जिले की रखवाली की जाती थी, लेकिन इस बार मऊगंज को एक अतिरिक्त वाहन अलॉट हुआ है.

अभी तक मऊगंज जिले के मऊगंज, हनुमना, शाहपुर, नईगढ़ी एवं लौर थाने को पुलिस डायल हंड्रेड वहां मिले थे जो अब पूरी तरह से कबाड़ होने के साथ-साथ 5 साल से अधिक की समय अवधि पूरी कर चुके थे, यहां तक की मऊगंज थाने की पुलिस डायल 100 महीना से बीमार चल रही है.

ALSO READ: Mauganj News: मऊगंज में “एक पेड़ मां के नाम” अभियान की शुरुआत, कलेक्टर-एसपी सहित अधिकारियों ने किया वृक्षारोपण

15 अगस्त को मिल सकती है नए वाहनों की सौगात

मऊगंज जिले को 15 अगस्त पर 6 नए FRV वाहन मिलने का अंदेशा है, जिसमें से शहरी क्षेत्र के लिए महिंद्र स्कॉर्पियो वाहन का इस्तेमाल किया जाएगा, इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्र के टफ एंड रफ रास्तों में दौड़ने के लिए महिंद्रा बोलेरो दी जाएगी.

ALSO READ: एमपी के इन शहरों में जल्द दौड़ेंगी 582 इलेक्ट्रिक बसें, केंद्र सरकार ने दी स्वीकृति

जरूर पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!