Mauganj News: मऊगंज जिले में 13 घंटे तक युवक को बंधक बनाकर पीटने का मामला, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
मऊगंज जिले में 13 घंटे तक एक युवक को बंधक बनाकर पीटने का मामला सामने आया है, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है

Mauganj News: मऊगंज जिले में 13 घंटे तक एक युवक को बंधक बनाकर पीटने का मामला सामने आया है, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, फेसबुक से दोस्ती और फिर युवती के बुलावे पर गांव आए इस युवक के साथ गांव वालों ने जो किया वो हैरान करने वाला है.
दरअसल एक युवक का हाथ पैर बांधकर डंडे से पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था, जब इस वीडियो की पड़ताल की गई तब मालूम चला कि यह वीडियो मऊगंज जिले के हनुमना थाना अंतर्गत पिपराही चौकी क्षेत्र का है.
दरअसल बैकुंठपुर थाना क्षेत्र निवासी एक युवक जिसकी दोस्ती मऊगंज जिले की पिपराही चौकी क्षेत्र अंतर्गत एक युवती से होती है, फेसबुक पर बातचीत होने के बाद युवक खुद को रोक नहीं सका और कथित तौर पर युवती के बुलाने पर 100 किलोमीटर का सफर तय कर बैकुंठपुर से पिपराही आ पहुंचा.
ALSO READ: Mauganj News: मऊगंज में दिनदहाड़े लूट की दो घटनाओं से हड़कंप, पीड़ित पहुंचे पुलिस थाना
लेकिन युवती के मिलने से पहले गांव वाले उसे मिल गए, गांव वालों ने इस युवक को देखा और फिर देर शाम गांव में आने का कारण पूछा…. लेकिन युवक कारण नहीं बता सका…. काफी देर तक पूछताछ करने के बाद युवक ने बताया कि वह अपनी फेसबुक की दोस्त से मिलने बैकुंठपुर से यहां आया है.
जिसके बाद गांव के लोगों ने इस युवक को रात 9:00 बजे से लेकर सुबह के 10:00 तक तकरीबन 13 घंटे तक हाथ पैर बांधकर बेदम पिटाई की, इस दौरान किसी ने मारपीट का यह वीडियो कमरे में कैद कर लिया.
सुबह होने पर युवक को पिपराही पुलिस चौकी लाया गया. युवक के मुताबिक ग्रामीण उस पर चोरी करने का आरोप लगाकर रिपोर्ट दर्ज करवाना चाहते थे… लेकिन जब पुलिस को यह बात मालूम चली तो पुलिस ने दोनों पक्ष में समझौता करवा दिया…
ALSO READ: Mauganj News: मगरमच्छ के डर से रात भर दहशत में रहा पूरा गांव, सुबह हुआ रेस्क्यू ऑपरेशन
कथित तौर पर यह भी कहा जा रहा है कि युवक अपने साथ हुई इस वारदात की रिपोर्ट पुलिस चौकी में लिखवाना चाहता था… लेकिन पुलिस ने उसकी रिपोर्ट नहीं लिखी… युवक ने यह भी आरोप लगाया है कि उसने जेब में 40 हजार रुपये रखे थे, लेकिन मारपीट करने वाले लोगों ने इसे छीन लिया.