Madhya Pradesh

 GST 2.O: अब सस्ते हो जाएंगे ट्रैक्टर, किसानों को बड़ा फायदा, मंत्री शिवराज सिंह चौहान का दावा

GST Reforms या GST 2.O: केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को भोपाल में मीडिया से बात करते हुए नेक्स्ट जनरेशन जीएसटी रिफार्म (Next Generation GST Reforms) के बारे में बताया. आइये डिटेल से जानतें हैं.

WhatsApp Group Join Now

Next-Generation GST Reforms या GST 2.O: केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को भोपाल में मीडिया से बात करते हुए कहा कि एनडीए सरकार लगातार आम लोगों के जीवन को बेहतर बनाने के उद्देश्य से काम कर रही है. इस GST Reforms से कृषि उत्पादन की लागत कम होगी साथ ही उत्पादन बढ़ेगा. किसानों को सीधा लाभ होगा. चौहान ने यह भी कहा कि आगे आने वाले सीजन में बासमती चावल की मांग बढ़ने की उम्मीद है.

शिवराज सिंह चौहान ने GST Reforms को लेकर मीडिया से बात करते हुए कहा कि यह सुधार किसानों को बड़ी राहत देगा. GST 2.O में कई तरह की छूट दी गई है जो किसानों के साथ लखपति दीदियों के लिए वरदान सिद्ध होंगी. इससे कृषि यंत्र सस्ते होंगे जिससे उत्पादन की लागत घटेगी और खेती किसानी का काम आसान होगा. इस GST Reforms को लेकर चौहान ने पीएम मोदी और वित्त मंत्री सीतारमन का आभार व्यक्त किया.

ALSO READ: MP News: विद्युत कंपनी का बड़ा फैसला, अब अपने पैसों पर लगवाना होगा बिजली खंभा

 अब सस्ते हो जाएंगे ट्रैक्टर

मीडिया से GST Reforms को लेकर बात करते हुए शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि अगर हम जीएसटी सुधारों को देखें तो उदाहरण के तौर पर कोई ट्रैक्टर 9 लाख में खरीदते थे तो अब उस ट्रैक्टर में 65,000 की बचत होगी.

ALSO READ: Mauganj News: मऊगंज जिले के पुलिस थानों के लिए रवाना हुई डायल 112 नंबर, कलेक्टर एसपी ने दिखाई हरी झंडी

यदि ट्रैक्टर 35 HP का है जिसकी कीमत 5,80,000 होती थी, तो अब उसमे 41 हजार की बचत हो सकेगी. वहीं 45HP के ट्रैक्टर पर 45 हजार, 50HP के ट्रैक्टर पर 53 हजार, 75HP के ट्रैक्टर पर 63 हजार तक कि बचत होगी. इस GST Reforms से अगर ट्रैक्टर पर बचत देखें तो 25 हजार से 63 हजार तक की बचत किसानों को होगी.

ALSO READ: Mauganj News: मुख्यमंत्री मोहन यादव को मऊगंज जिले में घेरने की तैयारी, सुखेंद्र सिंह बन्ना ने दी चेतावनी

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!